बिना डरें टीका लें और दूसरों को भी प्रेरित करें
बिना डरें टीका लें और दूसरों को भी प्रेरित करें
- माधोपुर पंचायत की मुखिया प्रीति सिंह ने टीका लेने के लिए लोगों से अपील की
शिवहर, 15 जून।
कोरोना वायरस की लड़ाई का सबसे बड़ा हथियार वैक्सीनेशन है। कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित और कारगर है। इस वैक्सीन से किसी पर का नुकसान नहीं होता है। इसलिए भयमुक्त होकर कोरोना का टीका हर व्यक्ति जरूर लगवाए। यह अपील माधोपुर छाता पंचायत की मुखिया प्रीति सिंह ने पंचायत वासियों से की है। उन्होंने कहा कुछ लोगों में वैक्सीन को लेकर गलत भ्रांतियां फैल गई है जो किसी तथ्य पर आधारित नहीं है। कोरोना का टीका पूरी तरह सुरक्षित है। कोरोना को हराने के लिए टीकाकरण जरूरी है। लोग बिना डरे टीका लें और दूसरों को भी टीका लेने के लिए प्रेरित करें।
अफवाह में स्वास्थ्य से खिलवाड़ न करें
प्रीति सिंह कहती हैं कोविड-19 का टीका लेकर ही अपनी जान की सुरक्षा कर सकते है। कोविड-19 में वैक्सीन ही आपकी जान बचा सकता है। उन्होंने कहा कि गांव के कुछ लोग जागरूकता की कमी के कारण टीकाकरण नहीं करा रहे हैं। जो लोग अफवाह और भ्रांतियां फैला रहे है वे ग्रामीणों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर रहे हैं। कोरोना से मुक्त होने के लिए कोरोना टीका अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में वैक्सीन देने का अभियान चलाया जा रहा। टीका एक्सप्रेस भी चलाया जा रहा। उन्होंने अपील करते हुए कहा- सभी लोग निसंकोच होकर वैक्सीन लगवा लें।
भयमुक्त होकर वैक्सीन लगवाएं
प्रीति सिंह कहती हैं लोगों में जागरूकता लाने का प्रयास आवश्यक है। जब लोग जागरूक होंगे तो टीका के महत्व को जरूर समझेंगे। उन्होंने कहा लोगों का वैक्सीन लेना अत्यंत आवश्यक है। गंभीर बीमारी से ग्रसित लोग स्वास्थ्य जांच के बाद ही वैक्सीन लें। वैक्सीन लेने के बाद हल्का बुखार के अलावा किसी तरह का कोई परेशानी नहीं होती है। वैक्सीन के बाद बुखार आता ही है, यह जरूरी नहीं है। अफवाह से दूर रहकर भयमुक्त होकर वैक्सीन लें। अन्यथा वैक्सीन के बिना सामान्य जीवन व्यतीत करना दूभर हो सकता है।
गिफ्ट चाहिए तो टीका लें
शिवहर जिले में टीकाकरण को बढ़ावा देने को लेकर एक अनोखी पहल की गई है। जिसके तहत टीका ले चुके लोगों को गिफ्ट दिया जा रहा। इनाम में सोने का सिक्का, गैस कनेक्शन पूरे किट के साथ, सूटकेस, स्टैंड पंखा आदि दिए जा रहे हैं। इसका मकसद शिवहर जिले में 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को टीकाकरण को बढ़ावा देना है। यह अगले 8 सप्ताह तक प्रत्येक शनिवार को चलेगा। डाटाबेस के आधार पर लॉटरी निकाल कर चयनित व्यक्तियों को गिफ्ट दिया जा रहा है। इसलिए अगर 45 वर्ष से अधिक उम्र के हैं तो टीका लें, आप भी लॉटरी के माध्यम से चयनित हो सकते हैं और आपको भी गिफ्ट दिया जा सकता है।
कोरोना काल में इन उचित व्यवहारों का करें पालन
- एल्कोहल आधारित सैनिटाइजर का प्रयोग करें।
- सार्वजनिक जगहों पर हमेशा फेस कवर या मास्क पहनें।
- अपने हाथ को साबुन व पानी से लगातार धोएं।
- आंख, नाक और मुंह को छूने से बचें।
- छींकते या खांसते वक्त मुंह को रूमाल से
No comments