कोरोना की अगली लहर के आशंकाओं के बीच शिशु रोग विशेषज्ञों के साथ की गई बैठक
कोरोना की अगली लहर के आशंकाओं के बीच शिशु रोग विशेषज्ञों के साथ की गई बैठक
- आपातकाल स्थितियों से निपटने के लिए बनायी गयी कमेटी
- पीकू वार्ड, उपकरण और दवाओं की उपलब्धता पर किया विचार विमर्श
मुजफ्फरपुर।
देश में कोरोना की संभावित तीसरी लहर को लेकर चिंताएं बढ़ी है। इसमें बच्चों को अधिक प्रभावित होने की आशंकाएं भी व्यक्त की गई हैं। इसे देखते हुए जिलाधिकारी मुजफ्फरपुर प्रणव कुमार ने आज अपने कार्यालय कक्ष में जिले के मशहूर शिशु रोग विशेषज्ञों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की एवं बच्चों को कोरोना की संभावित तीसरी लहर से बचाने को लेकर सुझाव मांगे।
बैठक में उक्त स्थिति से निपटने के मद्देनजर उपलब्ध संसाधनों का आकलन करने के साथ संभावित खतरे से निपटने के लिए आगे चलकर माकूल चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में विस्तृत चर्चा की गई। पीकू वार्ड की उपलब्धता, दवाओं और आवश्यक उपकरणों की उपलब्धता, ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, बच्चों के लिए अलग से कोविड-19 मास्क, पारा मेडिकल स्टाफ और चिकित्सकों की उपलब्धता,इत्यादि विभिन्न बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया।
बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए चिकित्सकों की एक कमेटी बनाई गई।
डॉक्टर सी०बी कुमार शिशु रोग विशेषज्ञ की अध्यक्षता में कमेटी बनाई गई। कमेटी में डॉ गोपाल शंकर साहनी, डॉ चिन्मय शर्मा, डॉक्टर अतुल वैभव, डॉक्टर नीरज कुमार एवं डॉ राजेश कुमार सदस्य होंगे। डॉक्टर गोपाल शंकर सहनी को समन्वयक बनाया गया है।
उक्त कमेटी संभावित तृतीय लहर के पूर्व किए जाने वाले तैयारियों के संबंध में समय-समय पर बैठक कर आवश्यक दवाओं उपकरणों,उपस्कर एवं संस्थान की अन्य आवश्यकताओं के संबंध में जिलाधिकारी को अवगत कराएंगे।
टीकाकरण कराने की अपील
जिलाधिकारी ने लोगों ने कोविड टीकाकरण कराने की अपील की है। कहा कि लोग टीकाकरण को लेकर किसी तरह का भ्रम न पालें। यह बिल्कुल ही सुरक्षित और प्रभावी टीकाकरण है। इससे कोविड से बचाव संभव है। यह कभी भी कोविड टीकाकरण को गंभीर संक्रमण की चपेट से बचाएगा। वहीं इसके अलावा जिलाधिकारी ने जिले वासियों से अपील की है कि वे अभी भी जरुरत पड़ने पर ही बाहर जाएं। मास्क का हमेशा उपयोग करें। भीड़ -भाड़ वाली जगहों पर शारीरिक दूरी बना कर रखें।
No comments