सैंड आर्टिस्ट मधुरेन्द्र ने कोरोना वैक्सीन लेने के लिए ग्रामीणों से किया आग्रह
सैंड आर्टिस्ट मधुरेन्द्र ने कोरोना वैक्सीन लेने के लिए ग्रामीणों से किया आग्रह
- कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण है जरूरी
मोतिहारी 15 जून।
प्रख्यात सैंड आर्टिस्ट सह पूर्वी चंपारण जिले के चुनाव आयोग के ब्रांड एंबेसडर मधुरेन्द्र कुमार ने भारत- नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र के बनकटवा प्रखंड अंतर्गत अपने पैतृक ग्राम बिजबनी दक्षिणी के वार्ड नम्बर 02 में स्थित आंगनबाड़ी सेंटर पर एएनएम रेणु कुमारी के हाथों रविवार को कोविड19 का टीका लेकर सभी वर्ग के लोगों को भी वैक्सीन लेने के लिए जागरूक किया। उन्होंने गांव के मुहल्ले में घूम- घूम कर कहा कि कोरोना महामारी के वजह से देश संकट में है । कोरोना के कारण देश की आर्थिक, रूप से बहुत ज्यादा क्षति हुई है। मधुरेन्द्र ने कहा कि कोविड19 का टीका लेना सुरक्षित जीवन के लिए जरूरी है । ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोग टीका लें इसलिए हर जगह सरकार द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। वहीं टीके की उपलब्धता के आधार पर टीकाकरण किया जा रहा है ।
- कोविड की दोनों डोज़ लेना जरूरी है:
मधुरेन्द्र ने कहा कि अभी मैंने कोविड की पहली डोज़ ली है, समयानुसार पुनः दूसरी डोज़ भी लूंगा। कोविड से बचाव के लिए दोनों डोज़ लेना जरूरी है। तभी शरीर में एंटीबॉडी का निर्माण होगा जिससे कोरोना महामारी से बचाव सम्भव हो पायेगा ।
कोरोना की तीसरी लहर से पहले टीकाकरण है जरूरी
मधुरेन्द्र ने कहा कोरोना की दूसरा लहर हमलोगों ने देखी है। इस दौरान बहुतायत संख्या में नौजवानों सहित लोगो को अपनी जानें गवानी पड़ी ।
उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा ‘‘मैं उन सभी लोगों से कोरोना वायरस का टीका लगवाने की अपील करता हूं, जो इसके पात्र हैं। हम सब मिलकर भारत को कोविड-19 से मुक्त बनाएंगे। तब जाकर देश जीतेगा और कोरोना हारेगा। टीकाकरण केन्द्र पर उनकी अपील से प्रेरित लोगों ने कोरोना का टीका लगवाकर देशहित में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। उन्होंने कहा 45 वर्ष से ऊपर एवं 18 वर्ष से ऊपर के लोगों का कोविड वैक्सीनेसन अब आसपास आंगनबाड़ी केंद्रों, स्कूलों में हो रहा है इसके लिए कहीं दूर जाने की आवश्यकता नहीं है ।
टीकाकरण के बाद भी मास्क जरूरी:
उन्होंने कहा कोविड से बचाव के लिए लोगों को किसी भी जगह पर जाने से पहले मास्क जरूर लगाना चाहिए । इस बात का जरूर ध्यान दें कि आपका मास्क उतरने न पाए। टीकाकरण के बाद भी मास्क पहनना जरूरी है । खांसने और छींकने वाले लोगों से दूर रहें । बिना आवश्यक कार्य के घरों से बाहर न जाएं। मधुरेन्द्र ने बताया कि किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें। टीकाकरण कार्य में स्वास्थ्य विभाग के साथ जनप्रतिनिधियों की टीम द्वारा लक्ष्य प्राप्ति हेतु सभी सत्र स्थल पर आवश्यक सहयोग किया जा रहा है । उन्होंने बताया कोविड टीकाकरण में लगातार स्वास्थ्य कर्मी अपनी सेवाएं दे रहे हैं । सभी मास्क, सैनिटाइजर के साथ कोरोना प्रोटोकॉल के नियमों का पालन करते हुए सेवा दे रहे हैं ।
कोरोना काल में इन उचित व्यवहारों का करें पालन
- एल्कोहल आधारित सैनिटाइजर का प्रयोग करें।
- सार्वजनिक जगहों पर हमेशा फेस कवर या मास्क पहनें।
- अपने हाथ को साबुन व पानी से लगातार धोएं।
- आंख, नाक और मुंह को छूने से बचें।
- छींकते या खांसते वक्त मुंह को रूमाल से ढकें।
No comments