किसी भी प्रकार का खबर व विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे 6201984873

  • Breaking News

    रक्सौल युवा कांग्रेस ने मनाया जननायक श्री राहुल गांधी का जन्मदिन।


      आज दिनांक 19.06.2021 रोज शनिवार को शहर के ब्लाॅक रोड स्थित दयाल निवास पर रक्सौल युवा कांग्रेस के बैनर तले बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव सह गोपालगंज प्रभारी प्रोफेसर अखिलेश दयाल के नेतृत्व में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष जननायक श्री राहुल गांधी जी के 51 वीं जन्मोदिवस पर सैकड़ों जरुरतमंद परिवारों के बीच राशन सामग्री का वितरण किया गया।
      प्रदेश महासचिव ने कहा कि मुसीबतों के दौर में राहुल गांधी ही उम्मीद है १३५ करोङ हिन्दुस्तानियों की सशक्त और सच्ची आवाज जननेता श्री राहुल गांधी दूरदर्शी और भविष्य के प्रधानमंत्री है जब विश्व के सबसे महाशक्तिशाली देश चीन, अमेरिका,रुस,फ्रांस में कोरोनावायरस पांव फ़ैला रहा था तो देश के एकमात्र युवा विपक्ष की आवाज श्री राहुल गांधी ने देश के अहंकारी और तानाशाही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को आगाह किया था कि बहुत बङी वैश्विक महामारी से भारत गुजरने वाला है लेकिन भाजपा के शीर्ष नेताओं ने उनका मजाक उड़ाया था जिसका परिणाम आज देश भुगत रहा है।
      प्रदेश महासचिव ने कहा कि आज देश की वर्तमान स्थिति पर चर्चा करनेवालों नेताओं में  इकलौता नेता राहुल गांधी ही है जिन्होंने नोटबंदी, जीएसटी, युवा रोजगार, आर्थिक विकास दर पर बार-बार सरकार को चेताया लेकिन सरकार ने उनकी बातों को अनदेखा किया।
     प्रदेश महासचिव ने कहा कि आगामी लोकसभा के चुनाव में कांग्रेस दुगुनी ताकत के साथ सत्ता में वापसी करेंगी। आमजनों को अब लगने लगा है कि देश कि विकास दर, बेरोजगारी, आर्थिक मंदी, किसान संकट से उबारा कांग्रेस पार्टी के दूरदर्शी सोच रखनेवाले जननायक श्री राहुल गांधी ही कर सकते हैं।
     प्रदेश महासचिव ने कहा कि आज देश के कोने-कोने में श्री राहुल गांधी जी की जन्मोत्सव मनाया जा रहा है जिसका एकमात्र संदेश देश के अंतिम पंक्ति में खङे आमजनों के बीच राहत सामग्री पहुंचाकर यह संदेश देना है कि आज भी देश के बुरे वक्त में युवा कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता चट्टानी एकता के साथ देश के आम-आवाम के साथ खङा है।
     प्रदेश महासचिव ने कहा कि श्री राहुल गांधी वायनाड से सांसद होते हुए दिन-रात देश की सभी राज्यों में सेवारत हैं जिसका सबसे बङा उदाहरण विश्व की सबसे बड़ी युवा संगठन भारतीय युवा कांग्रेस है।
     प्रदेश महासचिव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का सदस्य होना ही हमारे लिए गर्व की बात है।
     उक्त कार्यक्रम में नरेश रावत, मोहित कुमार, विश्वास कुमार, महम्द साहिल, इम्तियाज अली, विश्वनाथ महतों, फिरोज आलम, सहित अनेकों युवा उपस्थित थे।

    No comments

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728