किसी भी प्रकार का खबर व विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे 6201984873

  • Breaking News

    टीका के लिए शिक्षक करेंगे अभिभावकों को प्रेरित

    टीका के लिए शिक्षक करेंगे अभिभावकों को प्रेरित



    - 16 को जिला में टीकाकरण को लेकर स्पेशल ड्राइव चलाया जाएगा


    शिवहर, 14 जून।

    जिले के वैसे शिक्षक जो अभी तक वैक्सीन नहीं लिए हैं उन्हें जल्द ही  वैक्सीन दिलायी  जाएगी । इसके लिए सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को कहा गया है। सोमवार को अनुमंडल पदाधिकारी मोहम्मद इश्तियाक अली अंसारी ने कोविड-19 टीकाकरण में तेजी लाने के लिए सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों एवं बीआरसी के साथ एक बैठक आहूत की। जिसमें उन्होंने यह निर्देश दिया। इसके अलावा सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के माता-पिता को भी टीका दिया जाएगा। सभी शिक्षकों को अपने-अपने विद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों के अभिभावकों को प्रेरित करते हुए वैक्सीन लगवाने का निर्देश दिया गया है। इसके लिए सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को माइक्रो प्लान तैयार करने का निर्देश दिया गया है। बैठक में सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी एवं सभी बीआरसी उपस्थित थे।



    परहेज नहीं, उत्साह से टीकाकरण कराएं


    अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि कुछ लोगों में वैक्सीन के प्रति कुछ भ्रांतियां हैं। जिसके कारण वे वैक्सीन नहीं ले रहे हैं। इन भ्रांतियों को दूर किया जाना आवश्यक है। इस कार्य में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने कहा कोरोना से स्थायी निजात का एकमात्र उपाय टीका है। इससे परहेज नहीं करें, उत्साह के साथ टीकाकरण कराएं। इससे आपके साथ आपका परिवार और समाज भी सुरक्षित रहेगा। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ अरुण कुमार सिन्हा ने लोगों से कोरोना महामारी से लड़ने के लिए वैक्सीन लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है। अफवाहों से बचें। उन्होंने बताया 16 जून  को पूरे जिला में टीकाकरण के लिए एक स्पेशल ड्राइव चलाया जाएगा। 


    कोरोना से बचने के लिए टीकाकरण आवश्यक 


    सिविल सर्जन डॉ आरपी सिंह ने बताया टीकाकरण से ही लोग सुरक्षित हो सकते हैं। कोविड से बचाने के लिए देश में चल रहा टीकाकरण सुरक्षित एवं प्रभावी है। टीकाकरण के बारे में वैज्ञानिक अनुसंधान में अब यह बात सामने आ रही है कि जिन लोगों ने कोविड- 19 की  दोनों डोज ली है और अगर वो कोरोना से संक्रमित हो भी जाते हैं तो स्वस्थ होने में उन्हें अधिक समय नहीं लगता है। 


    कोरोना काल में इन उचित व्यवहारों का करें पालन


    - एल्कोहल आधारित सैनिटाइजर का प्रयोग करें।

    - सार्वजनिक जगहों पर हमेशा फेस कवर या मास्क पहनें।

    - अपने हाथ को साबुन व पानी से लगातार धोएं।

    - आंख, नाक और मुंह को छूने से बचें।

    - छींकते या खांसते वक्त मुंह को रूमाल से ढकें।

    No comments

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728