किसी भी प्रकार का खबर व विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे 6201984873

  • Breaking News

    बीरगंज के नारायणी बयोधा अस्पताल में 29 वर्षीय व्यक्ति का सफल हिप ट्रांसप्लांट हुआ।

    बीरगंज के नारायणी बयोधा अस्पताल में हिप ट्रांसप्लांट का सफल ऑपरेशन किया गया। 29 वर्षीय व्यक्ति कूल्हे के दर्द के साथ अस्पताल आया था। मरिज पहले काठमांडू के बहुत सारे अस्पतालमे गया लेकिन उस्की समस्या ठिक नही होने के कारण  वह निराश होकर घर लौट आया । उस मरिज को वहा नही पता चल पाया कि उसकी असली बिमारी क्या थि । उन्हे एक अस्पताल ने टीबी की दवा लेने की सलाह दी लेकिन वे संतुष्ट नहीं हुए और उन्होंने बयोधा अस्पताल के एक वरिष्ठ हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. रंजन कुमार झा से संपर्क किया। डा. झा ने जब उसकी जांच की तो पता चला कि उसके दोनों कूल्हों में समस्या थी ।  मरिज कि पहले कि रिपोर्ट और जांच से पता चला कि उन्हें ऑस्टियो नेक्रोसिस है । उस मरिज का एम आर आइ किया गया, ताकि यह पुष्टि हो सके कि उन्हें ऑस्टियो नेक्रोसिस हि है। और एम आर आइ मे भी यहि बिमारी साबित हुवा। इसके बाद डॉ. रंजन कुमार झा की टीम ने उनके हिप ट्रांसप्लांट का सफल आप्रेशन किया। वह अब दर्द से मुक्त होकर चलने में सक्षम है और एक सफल हिप ट्रांसप्लांट से संतुष्ट भी है । इससे पहले भी इस बयोधा अस्पताल के डा रंजन कुमार झा ने ५० से अधिक  घुट्ना प्रत्यारोपण, हिप प्रत्यारोपण का सफल आप्रेशन करके बिरगंज मे अपनी एक अलग पहचान बनाने के साथ साथ  इस अस्पतालमे हड्डीका फ़्रेक्चर, दबे हुवे नश ,गठिया, बाथ रोग जैसे बिमारी का सफल आप्रेशन किया है और ईलाज करके नेपाल के दो नम्बर प्रदेश और भारत के बोर्डेर के आसपास के लोगो को सेवा देते आरहे है।

    No comments

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728