किसी भी प्रकार का खबर व विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे 6201984873

  • Breaking News

    कोरोना काल मे किडनी के मरीज रखें अपना विशेष ख्याल - डॉ विकास कुमार


    - कोरोना से डरे नहीं लड़े ।
    - टीकाकरण अवश्य कराए यह पूर्णतः सुरक्षित है ।


    मोतिहारी 02 मई 21 

    देश मे कोरोना महामारी इस वक़्त विकराल होते जा रहा है । इसका प्रभाव सभी पर है चाहे बच्चे हो, या बूढ़े सभी पर इस महामारी का खतरा लगातार बना हुआ है । इससे बचने के लिए मास्क के साथ सेनेटाइजर के प्रयोग के साथ शोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरूर करें - यह कहना है  
    पटना के प्रसिद्ध एमएस, एम सी एच् यूरोलोजिस्ट डॉ विकास कुमार का । उन्होंने बताया कि कोरोना काल में किडनी के मरीजों को विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है क्योंकि इन में रोग प्रतिरोधक क्षमता बहुत कम होती है। किडनी के मरीज सामान्यतः कमजोरी, थकावट, सांस का फूलना, पैरों में सूजन इत्यादि समस्याएं उनमें ज्यादा देखी जाती है।
     ऐसे मरीज अगर कोरोना संक्रमित हो जाएं तो उनकी यह समस्या उनके लिए गंभीर या जानलेवा साबित होती है ।  ऐसे में किडनी रोगियों को विशेष सलाह एवं देखभाल की आवश्यकता होती है । जरूरत होने पर फोन द्वारा डॉ से सम्पर्क करना चाहिए ।

    किडनी के मरीजों के लिए विशेष सलाह :

    * कोविड का वैक्सीन अवश्य कराएं ।
    * दवाइयां नियमित अंतराल समय-समय पर ले ।
    * चिकित्सक के संपर्क में रहें ।
    * हाथों को बार-बार साबुन या सेनेटाइजर से धोते रहें एवं स्वच्छ  मास्क का प्रयोग करें ।
    * बाहर निकलते समय अतिरिक्त मास्क साथ में जरूर रखें , बाहर निकलने पर 3 लेयर का मास्क जरूर पहने ।
    * घर में बने सुपाच्य भोजन का ही प्रयोग करें ।
    * ज्यादा आवश्यकता होने पर ही घर से बाहर निकले ।
    * कोरोना के कोई भी लक्षण दिखाई देने पर यथाशीघ्र चिकित्सक से संपर्क करें ।
    * नियमित समय पर डायलिसिस कराएं ।
    * नियमित रूप से योगा एवं हल्के व्यायाम करें ।
    * किडनी के मरीज अगर ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर की समस्या से पीड़ित है तो ऐसे में नियमित रूप से दवा लेते रहें ।
     * ब्लड शुगर और बीपी नियमित रूप से जांच कराते रहें ।

    No comments

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728