कोविड-19 संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए टीकाकरण तथा मास्क है जरुरी- अनिल अग्निहोत्री
मोतिहारी। वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए तथा कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक के निर्देश पर सेंट्रल बैंक आरएम अनिल अग्निहोत्री की अध्यक्षता में वैक्सीनेशन उत्सव मनाया गया। यह कार्यक्रम जिले में कार्यरत सभी बैंकर्स कर्मियों के लिए कोविड टीकाकरण हेतु छतौनी के भवानीपुर जिरात स्थित आरसेटी भवन में वैक्सीनेशन उत्सव आयोजित की गई जिसमें जिले व अलग-अलग प्रखंडों से आए बैंक कर्मियों ने रजिस्ट्रेशन कराकर बारी-बारी से कोविड-19 का टीका लिया। टीका लगाने के बाद करीब आधा घंटा तक सभी बैंक कर्मियों को ऑब्जर्वेशन रूम में रखा गया। स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया कि किन्हीं को कोई परेशानी देखने को नहीं मिली है। आरएम अनिल अग्निहोत्री ने टीका लेने आए बैंक कर्मियों से अपील करते हुए कहा कि दूसरे चरण का कोरोना वायरस काफी घातक व खतरनाक है। सुरक्षित रहने के लिए टीका अवश्य लें और टीकाकरण के बाद भी थ्री लेयर मास्क का उपयोग अवश्य करें साथ ही आपसी दूरी बनाए रखें। जिससे कोरोना का चैन तोड़ने में अधिक महत्वपूर्ण साबित होगी। कहा कि सुरक्षा प्रोटोकॉल/अनुदेशों और सरकारी दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करें। संकट की इस घड़ी में हम सब की यह जिम्मेदारी है, कि हम सभी सुरक्षा नियमों का सख्ती से पालन करें। एक-दूसरे के प्रति करुणा और दया का भाव रखें। आर एम श्री अग्निहोत्री ने कहा कि कोरोना काल में इन उचित व्यवहारों का पालन सभी लोग अवश्य करेें-
• एल्कोहल आधारित सैनिटाइजर का प्रयोग करें।
• सार्वजनिक जगहों पर हमेशा फेस कवर या मास्क पहनें।
• अपने हाथ को साबुन व पानी से लगातार धोएं।
• आंख, नाक और मुंह को छूने से बचें।
• छींकते या खांसते वक्त मुंह को रूमाल से ढकें।
वहीं सेन्ट आरसेटी निदेशक दयाराम बैठा ने कोरोना का टीका सभी लोगों को लेने का आग्रह किया। कहा कि इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है। उक्त मौके पर आरएम अनिल अग्निहोत्री, डायरेक्टर दयाराम बैठा, कार्यालय सहायक मनीष कुमार, फैकल्टी अर्पणा राज, गेस्ट फैकल्टी व मास्टर ट्रेनर नीरज आनन्द, आदेशपाल राजेश कुमार, उमेश कुमार सहित अन्य उपस्थित रहे।
No comments