रक्सौल शहर से बाहर हो बस पङाव,तभी मिलेगी भीड़ भाड़ से निजात:- बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव सह गोपालगंज प्रभारी अखिलेश दयाल।
शहर से बाहर हो बस पङाव:-
बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव सह गोपालगंज प्रभारी प्रोफेसर अखिलेश दयाल ने रक्सौल बस पङाव के अनुबंध खत्म होने और नये बस पङाव को लेकर नये अनुबंध को लेकर कहा कि 27.04.2021तक नये अनुबंध के लिए रक्सौल नगरपरिषद ने टेंडर प्रक्रिया के तहत न्यूज पेपर में प्रकाशित किया है ।
प्रदेश महासचिव ने कहा कि विगत 20 वर्ष पूर्व शहर से बाहर लक्ष्मीपुर में बस पङाव की व्यवस्था थी लेकिन बाद में शहर के बीचोबीच लाकर बस पङाव बनया गया जिसमें शहर में घंटों जाम लगा रहता है आदापुर से लेकर भेलाही तक जिस सङक का निर्माण किया गया है जिसकी चौड़ाई मात्र 12 फीट है जो भविष्य में बङी घटना का सबब बनेगा कई वर्षों बाद सङक का निर्माण हुआ है लेकिन बसों के परिचालन के कारण जगह-जगह गड्ढे बनने आरंभ हो चुके है।
प्रदेश महासचिव ने कहा कि शहर से बाहर अगर बस पङाव जाता है तो शहर 70% जाम से मुक्त हो जाएगा ई-रिक्शा वालों का आमदनी बढ़ेगी बङे-बङे शहर जैसे मुजफ्फरपुर,पटना में शहर से बाहर बस पङाव है आये दिन जो शहर के लोगों की जाम को लेकर जो शिकायतें शासन-प्रशासन से जो होती रही है वो समस्यायें हमेशा के लिए दुर हो जाएगी।
महासचिव ने कहा कि स्थानीय विधायक और नगर प्रशासन को इस बात पर गंभीरतापूर्वक विचार करना चाहिए आने वाले समय में अंतरराष्ट्रीय महत्व के शहर रक्सौल को आनेवाले समय में अंतरराष्ट्रीय बस पङाव का भी दर्जा प्राप्त हो सकता है।
महासचिव ने कहा कि रक्सौल युवा कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल स्थानीय विधायक प्रशासन जिला मुख्यालय से लेकर राज्य सरकार तक अपनी बात पहुंचाएंगी ।
No comments