कोरोना के कारण पूरे बिहार में सरकारी कार्यक्रम एवं अर्ध सरकारी कार्यक्रमों पर रोक लग गया है।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद डॉक्टर संजय जयसवाल एवं स्थानीय विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा ने रक्सौल में आरसीडी के द्वारा बनने वाले मुख्य मार्ग पर होने वाले शिलान्यास को स्थगित कर दिया एवं कार्यपालक अभियंता ई० राज किशोर प्रसाद को कार्य करने का आदेश दे दिया। दोनों नेताओं ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि रक्सौल का चिरप्रतीक्षित सड़क बनने जा रहा है । कई बाधाओं को दूर करने के बाद कार्य प्रारंभ हो रहा है । ज्ञातव्य है कि कोरोना के कारण पूरे बिहार में सरकारी कार्यक्रम एवं अर्ध सरकारी कार्यक्रमों पर रोक लग गया है लेकिन सांसद डॉक्टर संजय जयसवाल ने कार्यालय में प्रमुख कार्यकर्ताओं से मुलाकात की सोशल डिस्टेंसिंग एवं पूर्ण सावधानी के साथ कोरोना से लड़ने के लिए सारी अद्यतन जानकारियों से कार्यकर्ताओं को बतलाते हुए कोरोना के विरुद्ध जंग लड़ने का आवाहन किया। उन्होंने विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा, शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक प्रो० डा०अनिल कुमार सिन्हा, ई०जितेन्द्र कुमार , गुड्डू सिंह, प्रो० मनीष दुबे , राजकिशोर राय भगत आदि के साथ स्थानीय राजकीय अस्पताल में जाकर हो रहे टीकाकरण अभियान को प्रत्यक्ष रूप से देखा एवं टीका ले रहे एवं टीका ले चुके आम जनता से मुलाकात की बातचीत की एवं किसी भी प्रकार की हो रही कठिनाइयों की चर्चा की ।उनके साथ स्थानीय विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा भी उपस्थित थे उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं से कहा कि 11 से लेकर 14 अप्रैल तक प्रत्येक केंद्र पर जाकर 45 वर्ष से अधिक उम्र के सभी व्यक्तियों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करना एवं एक महा कार्यक्रम के रूप में इसे लेने की अपील की ।उन्होंने आदापुर में भी विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा ने अस्पताल जाकर और वहां भी टीकाकरण की व्यवस्था को देखा और संतोष व्यक्त किया ।उन्होंने कहा कि रक्सौल में टीकाकरण की प्रक्रिया चल रही है संतोषप्रद है और रक्सौल में 1000 टीकाकरण प्रतिदिन कार्य कुशलता का प्रतीक है ।उन्होंने कहा कि कुछ लोग अफवाह फैलाने में लगे हैं कि टीका की कमी हो रही है लेकिन भारत सरकार किसी भी व्यक्ति को या किसी भी राज्य में राज्य में एवं टीका केंद्रों पर टीकाकरण केंद्रों पर हो रहे टीकाकरण में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरतने दी जाएगी। टीका की कमी नहीं है। पर्याप्त टीका है और पूरे विश्व में भारत में जो टीकाकरण चल रहा है वह अद्भुत है और सबसे अधिक है। इसलिए कुछ लोग ऐसी अफवाह फैलाने का प्रयास कर रहे हैं कि टीकाकरण तेजी से नहीं हो रहा है लेकिन जगह जगह हर जगह पर रक्सौल प्रखंड में 4 जगहों पर टीकाकरण की प्रक्रिया चल रही है उन्होंने खुशी जाहिर किया और आम लोगों से अपील किया कि सरकार के नियमानुसार पूर्णा से लड़ने का अपने अंदर पैदा करें और मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग को अपनाने का प्रयास करें। अस्पताल में उपाधीक्षक डा० सुनील कुमार सिंह ने सांसद डा० संजय जायसवाल एवं विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा का स्वागत किया।
No comments