किसी भी प्रकार का खबर व विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे 6201984873

  • Breaking News

    रक्सौल नगर के कोइरीया टोला स्थित राजेन्द्र राम के आवासीय परिसर में शनिवार को अम्बेडकर ज्ञान मंच की बैठक मंच के अध्यक्ष मथुरा राम की अध्यक्षता में आहूत हुई।

    रक्सौल नगर के कोइरीया टोला स्थित राजेन्द्र राम के आवासीय परिसर में शनिवार को अम्बेडकर ज्ञान मंच की बैठक मंच के अध्यक्ष मथुरा राम की अध्यक्षता में आहूत हुई।इस बैठक में भारतरत्न संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ.भीमराव अम्बेडकर की 130 वी जयंती को भव्य तरीके से आयोजित करने का निर्णय लिया गया।सदस्यों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि अम्बेडकर ज्ञान मंच के तत्वावधान में इस वर्ष के 18 अप्रैल को रक्सौल के लक्ष्मीपुर-लक्ष्मनवा गांव में अम्बेडकर द्वार पर बाबा साहेब की प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा तथा उक्त मौके पर सामाजिक परिवर्तन व आर्थिक मुक्ति आंदोलन के लिए सामाजिक जागरूकता कार्यक्रम के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा।इसके लिए स्थानीय पंचायतप्रतिनिधियों व लोगों से सकारात्मक सहयोग की अपेक्षा की गई।बैठक को संबोधित करते हुए संस्थापक मुनेश राम ने कहा कि मंच का उद्देश्य है कि बहुजन महापुरुषों यथा तथागत गौतम बुद्ध, संत गुरु रैदास,संत कबीर,महात्मा फूले दम्पति,शाहूजी महाराज,भगवान बिरसा,बाबा साहेब डॉ.भीमराव अम्बेडकर,संत गाडगे जी महाराज,शहीद जगदेव कुशवाहा,जननायक कर्पूरी ठाकुर,मान्यवर कांशीराम जैसे महानायकों के आदर्शो व   मूल्यों को आत्मसात करने का आह्वान किया तथा कहा कि बहुजन नायकों के विचारों को जन-जन तक पहुंचाना ही मंच का लक्ष्य है।संरक्षक राजेन्द्र राम ने कहा कि कार्यक्रम की सफलता के लिए हमें सांगठनिक तौर पर आर्थिक व सामाजिक स्तर पर मजबूत होने की जरूरत है।इसके लिए जनसहयोग अपेक्षित है।बीएसएस मिथलेश कुमार मेहता ने कहा कि हमें सामाजिक जागरूकता के लिए बहुजन समाज को सांगठनिक रूप से मजबूत होने होंगे।वही,चन्द्रकिशोर पाल ने कहा कि समाज को टुकड़ों में बंटने की बजाय सशक्त तरीके से आगे बढ़ने होंगे,जबकि दिनेश राम ने भी इस कार्यक्रम की सफलता के लिए सर्वसम्मति से हजारों की संख्या में भाग लेने का आह्वान किया गया।इस मौके पर राजेन्द्र राम,मिथलेश कुमार मेहता,शाहजहां अंसारी,परमानंद बैठा,गौतम कुमार राम,दिनेश राम,विजय कुमार,रामपूजन राम,अच्छेलाल पासवान, सुरेंद्र राम,मुन्ना राम,उमाशंकर राम,अजय कुमार शर्मा,संजीव कुमार,भाग्य नारायण साह, दिनेश कुमार राम आदि मौजूद थे।

    2 comments:

    1. इस शानदार खबर की कवरेज के लिए इस न्यूज़ टीम को कोटिशः धन्यवाद।

      ReplyDelete
    2. धन्यवाद खबर कबरेज करने के लिए

      ReplyDelete

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728