किसी भी प्रकार का खबर व विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे 6201984873

  • Breaking News

    अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सरोकार मंच रक्सौल द्वारा अम्बेदकर नगर वार्ड नंबर 3 स्थित माता मंदिर मे महिला हत्या हिंसा और भ्रूण हत्या के खिलाफ जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

    अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सरोकार मंच रक्सौल द्वारा अम्बेदकर नगर वार्ड नंबर 3 स्थित माता मंदिर मे महिला हत्या हिंसा और भ्रूण हत्या के खिलाफ जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।डा भावना चौहान के प्रमुख आतिथ्य में सम्पन्न जागरूकता कार्यक्रम में महिला सेलेब्रेटियों द्वारा आए दिन हो रहे महिला हत्या हिंसा,उत्पिड़न के खिलाफ आवाज उठाने,महिला सशक्तिकरण,महिला सुरक्षा कानुन की जानकारी ,समाजिक क्षेत्र में महिलाओं की भूमिका और भ्रूण हत्या नही करने,महिलाओं को आत्म निर्भर बनने आदि विषयों के बारे मे डा भावना चौहान,रसोईया संघ के अध्यक्ष चांद तारा,स्वयं सहायता समूह के संचालिका सुधा देवी, चन्दा देवी,जनजागरण संस्था के पंडीत राजकुमार मिश्रा ने कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं को विस्तार पूर्वक बताया। कार्यक्रम के अंत में समाजिक क्षेत्र सहित विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय भूमिका निभाने वाले उपरोक्त महिलाओं को प्रमुख अतिथि डा भावना चौहान ने गिफ्ट देकर सम्मानित किया और मुख्य अतिथि डा भावना चौहान को मंच के सदस्या पींकी कुमारी ने सम्मानित किया।इस अवसर फर मंच के सचिव राजेश  कुमार वर्मा,सदस्य रंजन किशोर मिश्रा,पिकी कुमारी उपस्थित थी।

    No comments

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728