लिटरेचर लैंड पब्लिकेशन द्वारा डॉ. शलभ की किताब 'संस्कृति के सोपान' का फर्स्ट लुक हुआ जारी
लिटरेचर लैंड पब्लिकेशन द्वारा डॉ. शलभ की किताब 'संस्कृति के सोपान' का फर्स्ट लुक हुआ जारी
आज लिटरेचर लैंड पब्लिकेशन, नई दिल्ली द्वारा 'संस्कृति के सोपान' का फर्स्ट लुक जारी किया गया। डॉ. स्वयंभू शलभ की यह किताब यात्रा संस्मरण के रूप में शीघ्र प्रकाशित होने जा रही है। इस अवसर पर लिटरेचर लैंड पब्लिकेशन के निदेशक धर्मेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि इस किताब में डॉ. शलभ ने भारत के गौरवशाली इतिहास, यहां की कला संस्कृति और यहां की अनेकता में एकता के भाव का जीवंत चित्रण किया है।
वहीं इस किताब की विषय वस्तु के बारे में बताते हुए डॉ. शलभ ने कहा कि विविध कला संस्कृति, अप्रतिम प्राकृतिक सौंदर्य और इस भूमि के कण कण में विद्यमान आध्यात्मिक भाव को समझे बगैर इस देश को नहीं समझा जा सकता। 'संस्कृति के सोपान' दरअसल एक लेखक की दृष्टि से भारत के विभिन्न हिस्सों को देखने, यहां की कला संस्कृति, परंपरा और इतिहास को समझने और उस यात्रा अनुभव को एक शब्दचित्र के रूप में प्रस्तुत करने का एक प्रयास है। यह यात्रा संस्मरण देश के कुछ खास सांस्कृतिक केंद्रों को जानने का एक नया दृष्टिकोण भी देगा।
विदित है कि इस किताब के पूर्व हिंदी साहित्य में डॉ. शलभ की पाँच किताबें 'प्राणों के साज पर', 'अंतर्बोध', 'अनुभूति दंश', 'श्रृंखला के खंड' और 'कोई एक आशियाँ' प्रकाशित हो चुकी हैं। गीत, गजल, कविता, कहानी, पटकथा, लेख, संस्मरण... साहित्य की लगभग हर विधा में अपनी सफल अभिव्यक्ति देनेवाले डॉ. शलभ ने साहित्य की एक अनोखी दुनिया सृजित की है।
डॉ. हरिवंशराय बच्चन को समर्पित इस किताब की भूमिका राहुल सांकृत्यायन एवं निशानंदिनी 'भारतीय' ने लिखी है। इस किताब का गेटअप कॉन्वेक्स पब्लिशिंग सोल्यूशन, नई दिल्ली ने तैयार किया है।
No comments