केसीटीसी कॉलेज रक्सौल में इग्नू दिसंबर 2021परीक्षा आज से कदाचार मुक्त एवम् शांतिपूर्ण ढंग से प्रारंभ हो गई है।
केसीटीसी कॉलेज रक्सौल में इग्नू दिसंबर 2021परीक्षा आज से कदाचार मुक्त एवम् शांतिपूर्ण ढंग से प्रारंभ हो गई है। जानकारी देते हुए परीक्षा अधीक्षक प्रोफेसर डॉ अनिल कुमार सिन्हा ने बताया कि चंपारण में मोतिहारी और रक्सौल को इग्नू ने परीक्षा केंद्र बनाया है जिसमें स्नातक स्नातकोत्तर, बीसीए ,एमसीए, बीएड, एमएड सहित , सर्टिफिकेट, डिप्लोमा एवं पोस्ट डिप्लोमा की परीक्षाएं संपन्न हो रही है ।परीक्षा 8 फरवरी से प्रारंभ होकर 13 मार्च 2021 तक संपन्न होगी ।प्रोफेसर सिन्हा ने बताया कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए परीक्षा हॉल को सैनिटाइज किया जा रहा है एवं मास्क लगाकर परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं। इस परीक्षा में तीन हजार आठ सौ बयासी रक्सौल केंद्र पर परीक्षार्थी भाग ले रहे हैं। प्रोफेसर सिन्हा ने सभी परीक्षार्थियों से नया हाल टिकट निकालने का आग्रह किया है क्योंकि कुछ विषयों की परीक्षा की तिथि परिवर्तित की गई है ।उन्होंने पुनः कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न कराने में सहयोग करने की अपील की है। एक तरफ जहां विश्वविद्यालय की परीक्षाएं मुजफ्फरपुर एवं मोतिहारी में संपन्न होती है वहीं इग्नू की सभी प्रोग्रामों की परीक्षाएं रक्सौल केंद्र पर होती है जो अपने आप में विद्यार्थियों के लिए वरदान है । प्रो० सिन्हा ने बताया कि जनवरी 2021 सत्र के लिए नामांकन प्रारंभ हो गया है जिसमें स्नातक ,स्नातकोत्तर, कला, वाणिज्य सहित सभी सर्टिफिकेट डिप्लोमा एवं पोस्ट डिप्लोमा प्रोग्राम के लिए नामांकन ऑनलाइन चल रहा है ।एससी एसटी के लिए नामांकन पूरी तरह निशुल्क किया गया है। वैसे विद्यार्थी अपनी जाति प्रमाण पत्र के साथ ऑनलाइन नामांकन लेकर इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं। नामांकन लेने की अंतिम तिथि 28 फरवरी है । रक्सौल के सी टी सी कालेज में स्नातक एवम स्नातकोत्तर की पढ़ाई उपलब्ध है । इग्नू के द्वारा सभी नामांकित विद्यार्थियों को पुस्तकें उनके घर पर डाक द्वारा उपलब्ध कराई जाती है जो उनके कोर्स के साथ साथ प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी उपयोगी होती है। नौकरी पेशा वाले , गृहणी या किसी कारण से पढ़ाई छोड़ चुके के लिए इग्नू सर्वोत्तम विश्वविद्यालय है। देश में इग्नू को नैक द्वारा A++ ग्रेड दिया गया है । इग्नू इस ग्रेड को प्राप्त करने वाला पहला विश्वविद्यालय है ।
No comments