किसी भी प्रकार का खबर व विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे 6201984873

  • Breaking News

    घरेलू गैस एवं पेट्रोल-डीजल के दामो मे बेतहाशा वृद्धि को लेकर विरोध प्रदर्शन।

    घरेलू गैस एवं पेट्रोल-डीजल के दामो मे बेतहाशा वृद्धि को लेकर विरोध प्रदर्शन।दिनांक 21.02.2021रोज रविवार को रक्सौल युवा कांग्रेस के बैनर तले शहर के हिन्दुस्तान पेट्रोलियम के समीप रक्सौल विधान सभा अध्यक्ष मनोरंजन तिवारी के नेतृत्व मे घरेलू गैस व पेट्रोल-डीजल के दामो मे बेतहाशा वृद्धि को लेकर रस्सी के सहारे गाङी को खिंचकर अनोखा विरोध प्रदर्शन किया गया।
       बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव सह गोपालगंज प्रभारी प्रोफेसर अखिलेश दयाल  ने केन्द्र सरकार पर जमकर हमला करते हुए कहा कि अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर प्रति बैरल कच्चे तेलो का दाम बेहद कम है लेकिन  आजादी के बाद सबसे महंगा पेट्रोल-डीजल का दाम भाजपा के शासनकाल मे है लगातार 16 दिनो से पेट्रोल-डीजल के दामो मे लगातार वृद्धि हो रही है जिसे नियंत्रित करना सरकार  के हाथो मे कम लेकिन व्यापारी मित्रो अडानी व अंबानी के हाथो मे अधिक है।महासचिव ने कहा कि पङोसी देश नेपाल मे जहां भारत से पेट्रोल-डीजल भेजा जाता है वहां भारतीय मुद्रा लगभग 23 रूपये सस्ते है आखिरकार भाजपा सरकार देश के 130 करोङ जनता के गाढी कमाई पर डाका डालकर अपने व्यापारी मित्रो के खजाने को भर रही है क्योकि अब बस केवल सोने की अंडा देनेवाली मुर्गी पेट्रोल व डीजल ही बच गये है ।प्रदेश महासचिव ने घरेलू गैस  के दामो मे बेतहाशा वृद्धि को लेकर कहा कि देश के गरीब,मध्यमवर्ग, और महिलाओ को" मुंगेरीलाल के हसीन सपनो को दिखाकर"पुनः चुल्हे के दौर मे पहुंचा रही है उज्ज्वला योजना बस एक दिखावा और छलावा था आज बीपीएल परिवार  जो गरीबी रेखा के नीचे आते है उनके खातो मे भी सब्सिडि के रूपये भी आने बंद हो गये लोगो को अब समझ आने लगा है कि हाथी के दांत दिखने वाले कुछ और खानेवाले कुछ और होता है जिसका सबसे बङा प्रमाण केन्द्र मे बैठी तानाशाही और अहंकारी भाजपा सरकार है।सरकार ने अच्छे दिनो के सपना दिखाकर देश की गद्दी को प्राप्त  तो कर लिया लेकिन देश को भूखमरी,महंगाई,भ्रष्टाचार के दलदल मे धकेलने का काम किया।प्रदेश महासचिव ने कहा कि देश के 74 वर्षो के इतिहास मे सबसे कमजोर और मजबूर प्रधानमंत्री का शासनकाल है जिसका सबसे बडा ज्वलंत उदाहरण लगभग 325 दिनो से विश्व का सबसे बडा यातायात रेल नेटवर्क का पूर्णतः ठप्प होना  ,एयरपोर्ट का बिकना,बैंको का निजीकरण, देश के भरोसेमंद एलआईसी,बीएसएनएल को गर्त मे पहुंचाना,सरकारी रोजगार के नाम पर बङे स्तर पर सरकारी कर्मचारियो की छंटनी ।प्रदेश महासचिव ने कहा कि घरेलू समान जैसे सरसो तेल,रिफाइन, प्याज,लहसून,दाल,चावल, के दामो मे बेतहाशा वृद्धि व कमरतोङ महंगाई के कारण आमजनो का जीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है वर्तमान सरकार  से जब विपक्ष महंगाई, किसान आन्दोलन,निजीकरण,रेलवे नेटवर्क पर सवाल पुछती है तो "बहाना कोरोना,चाईना,पाकिस्तान, खालिस्तान हो जाता है लेकिन सच्चाई यह है कि केंद्र की भाजपा सरकार देश के सभी मोर्चे पर पुरी तरह विफल है उक्त कार्यक्रम मे आदापुर अध्यक्ष अवधेश कुमार यादव, अफरोज आलम,समीर आलम,कबीर मियां,मुकेश कुमार, रवि कुमार, देवेश कुमार, मनोज कुमार, मनोज कुमार, साहिल राज,कुन्दन कुमार, राजन कुमार, गणेश कुमार सहित अनेको युवा उपस्थित थे।

    No comments

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728