पाँच सूत्री कार्यक्रम को लागू करने के लिए चैंपिपन्स हुए जागरूक और लिए अन्य निर्णय।
**पाँच सूत्री कार्यक्रम को लागू करने के लिए चैंपिपन्स हुए जागरूक और लिए अन्य निर्णय **
------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
आज दिनाँक:- 03.02.2021 को आशीष परियोजना, डंकन अस्पताल रक्सौल के द्वारा भेलाही पंचायत में पाँच सूत्री कार्यक्रम के ऊपर सामुदायिक चैंपियंस को प्रशिक्षण दिया गया । प्रशिक्षण के दौरान चैंपियंस को पाँच सूत्री कार्यक्रम जैसे ग्राम पंचायत विकाश योजना से बच्चों के लिए विशेष बजट, विद्यालय शिक्षा समिति को सुचारू रूप से सुदृढ़ कर सके जिससे सामुदाय के बच्चें को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ साथ पोशाक एवं छात्रवृति समय पर मिल सके साथ ही मनरेगा एवं आयुष्मान भारत को धरातल पर उतारने की जरूरत है जिससे स्वास्थ्य सेवा और रोजगार का बेहतर विकाश हो सके । पाँच सूत्री प्रशिक्षण के दौरान चैंपियंस ने खुद से निर्णय लिए की बच्चें और महिलाओं के लिए एवं अपने गाँव को समग्र विकास के लिए हम सब ग्रामीण पंचायती विकास योजना में बच्चें एवं महिलाओ को पंचायती राज विभाग से विशेष बजट का प्रावधान के साथ साथ अन्य सरकारी तंत्रो को भी मजबूत बनाएंगे ।चैंपियंस प्रतिभागी में उपमुखिया नेता राम,मुकेश पासवान,छोटन कुमार लाल,विकाश राम,राजेश भगत,हीरालाल दास, अरविंद पटेल,सहित अन्य चैंपियंस उपस्थित थे ।
No comments