किसी भी प्रकार का खबर व विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे 6201984873

  • Breaking News

    बिहार की डबल इंजन की सरकार सभी मोर्चे पर विफल

    बिहार की डबल इंजन की सरकार सभी मोर्चे पर विफल:-आज दिनांक 15.01.2021रोज शुक्रवार को शहर के कौङिहार चौक स्थित चौधरी चरण सिंह गोलम्बर के समीप रक्सौल युवा कांग्रेस के बैनर तले विधान सभा अध्यक्ष मनोरंजन तिवारी के नेतृत्व में सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन कार्यक्रम किया गया।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव सह गोपालगंज प्रभारी प्रोफेसर अखिलेश दयाल ने बिहार सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार में लगातार बढ़ रहे हत्या,लूट,डकैती,गैंगरेप के कारण बिहारवासी डरे व सहमे हुए है बिहार में पुरी तरह जंगलराज कायम हो चुका है ।प्रदेश महासचिव ने कहा कि महात्मा गांधी की कर्मभूमि चम्पारण में भी आए दिन आपराधिक मामले लगातार सामने आ रहे है जिसका ज्वलंत उदाहरण भारत-नेपाल सीमा पर अवस्थित रक्सौल शहर जो कभी शांति का मिशाल हुआ करता था। आज व्यापारी वर्गों में भी दहशत का माहौल बना हुआ है  ।आदापुर के स्वर्ण व्यापारी की दिन-दहाड़े हत्या,रामगढवा के युगल भाईयों का अपहरण,रक्सौल अनुमंडल के भेलाही और आदापुर का पुलिस बर्बरता,भूमि माफियाओ का आतंक विगत तीन महिने में लगातार बढे है और स्थानीय विधायक और उनके प्रतिनिधि केवल भाषण और आश्वासन दे रहे है। अपराधिक घटनाओं को नियंत्रित करने में डबल इंजन की सरकार पुरी तरह विफल है।प्रदेश महासचिव ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास से महज तीन किलोमीटर दूर जयप्रकाश नारायण हवाई अड्डा इंडिगो के मैनेजर की दिनदहाङे हत्या हो गई और अपराधी पहुंच से बाहर है।सीतामढी के बरियारपुर में छात्रा की हत्या ,मधुबनी में मूक बधिर लङकी का गैंगरेप,बैंक डकैती आम बात हो गई है जब बिहार के मुख्यमंत्री के पास गृह मंत्रालय है तो लाॅ एण्ड ऑर्डर पर काबू क्यो नही हो पा रहा है ?आखिरकार यह सरकार अपराधियों के सामने बेबस और मजबूर क्यो है? बिहार की जनता सरकार से जानना चाहती है।प्रदेश महासचिव ने कहा कि चुनाव के समय भाजपा के  प्रदेश अध्यक्ष सह स्थानीय सांसद डॉ संजय जयसवाल ने  कहा था कि बिहार में जब एनडीए की सरकार बनेगी तो आम जनता आत्मनिर्भर बनेगा लेकिन  विगत तीन महिने का रिपोर्ट पर अगर गौर किया जाए तो आपराधिक घटनाये चरम सीमा पर है जिसको बढावा देने का कार्य वर्तमान सरकार  कर रही है आम जनता का विश्वास खादी और खद्दर से उतर रहा है ।प्रदेश महासचिव ने कहा कि अगर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बिहार के 38 जिले सुरक्षित नहीं हो पा रहे है तो सुशासन की ढोल न पिटे और नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे उक्त कार्यक्रम में अवधेश कुमार यादव,देवेन्द्र पाण्डेय,देवेश कुमार,कुणाल सिंह,अनिल यादव,अफरोज आलम,गणेश कुमार,मनोज कुमार,विशाल पांडे,करूण शर्मा,रंजक यादव सहित अनेकों युवा उपस्थित थे।

    No comments

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728