किसी भी प्रकार का खबर व विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे 6201984873

  • Breaking News

    प्रकाश कुमार चौहान,रक्सौल। पुरुष एवं भारत-रत्न पूर्व प्रधानमंत्री की मनायी गयी पुण्यतिथि

    पुरूष एवं भारत-रत्न पूर्व प्रधानमंत्री की मनायी गयी पुण्यतिथि।आज दिनांक  11.01.2021 रोज सोमवार को रक्सौल युवा कांग्रेस के बैनर तले बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव सह गोपालगंज प्रभारी प्रोफेसर अखिलेश दयाल के नेतृत्व में स्वतंत्र भारत के दूसरे प्रधानमंत्री भारत-रत्न लालबहादुर शास्त्री के 54 वी पुण्यतिथि पर पुष्पार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।शास्त्री के महान व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए प्रदेश महासचिव ने कहा कि साफ-सुथरी छवि और सादगीपूर्ण जीवन के महान मिशाल थे वे 18 महिने प्रधानमंत्री रहे अपने कार्यकाल में ऐतिहासिक कार्य किये।प्रदेश महासचिव ने कहा कि 1965 की भारत-पाकिस्तान की लङाई में मुहतोड़ जबाब देते हुए भारत की झंडा को बुलंद करने का कार्य किया लङाई के वक्त देश में खाद्यान्न की कमी थी लेकिन देश के किसानों और जवानों के हौसले को बुलंद करने के लिए "जय जवान जय किसान"के नारों को जयघोष की शास्त्री जी के एक आह्वान पर देश के लाखों लोगों ने एकदिवसीय उपवास किया कि सैनिकों का हौसला गगनचुम्बी हो ।प्रदेश महासचिव ने कहा कि देश की आजादी के लिए 9 बार जेल भी गये 1930 के नमक सत्याग्रह आन्दोलन,1942 के भारत छोङो आन्दोलन में जेल गये 1946 में जेल से रिहा हुए ।प्रदेश महासचिव ने कहा कि उनके कार्यकाल में प्रधानमंत्री आवास लाॅन में ही हल चलाया किसानों को समृद्धशाली बनाने के लिए। देश में हरित क्रांति मुहिम भी चलाया जिसके कारण आज खाधान्नो के मामले मे देश आत्मनिर्भर और सशक्त बना हुआ है।उक्त कार्यक्रम में अवधेश कुमार यादव,देवेन्द्र पाण्डेय,सचिन कुमार,देवेश कुमार,महेश कुमार,अमित कुमार,मनीष कुमार,नरेन्द्र कुमार,नीरज कुमार सहित अनेकों युवा उपस्थित थे।

    No comments

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728