बेहतर स्वास्थ्य मुहैया कराने के लिए किशोरियों के बीच किया गया गरिमा किट का वितरण
प्रकाश कुमार चौहान,रक्सौल,an bihar
बेहतर स्वास्थ्य मुहैया कराने के लिए किशोरियों के बीच किया गया गरिमा किट का वितरण --------------------------------------------------------------------------------–-----------------
द फ्रीडम फण्ड के साथी संस्था आशीष परियोजना डंकन अस्पताल रक्सौल के द्वारा रक्सौल प्रखंड के परसुरामपुर और कचोरवा गाव के बंचित वर्ग के चिन्हित परिवार की लड़कियां जो अपनी स्वास्थ्य सुविधा और सरकारी स्वास्थ्य सुविधा से बंचित होकर विभिन्न स्वास्थ्य समस्याओं से गुजर रही है उन लड़कियों की पहचान कर परियोजना द्वारा 40 लड़कियों को गरिमा किट(सुरक्षा किट ) वितरित किया गया जिसमें प्रति किट 1तोली,2 पॉकेट सन्नतरी पैड,3 नहाने वाला साबुन, 1कपड़ा धोने वाला साबुन,4 मास्क और 1 बैग,आयरन की गोली दिया गया ताकि लडकिया इन सब कीटो का इस्तेमाल कर साफ सफाई से रहे और अन्य बीमारियों से बची रहे । जैसा कि हम जानते है कि पूर्वी चंपारण जिले में ताजा रिपोर्ट के मुताबिक 40% परिवार स्वास्थ्य समस्या के चलते कर्ज लेते है और इस कर्ज के वजह से उनका परिवार बाल श्रम, बँधुआ मजदूरी,और असुरक्षित पलायन में चला जाता है इन सब असामाजिक मुद्दे से परिवार एवं लड़कियों को सुरक्षित रखने के लिए उनके बीच गरिमा किट का वितरण किया गया । मौके पर अंकु कुमारी,रुकशाना खातून,रबैया खातून,निशु कुमारी,शारदा कुमारी सहित अन्य लडकिया उपस्थित थी ।
No comments