पार्टी सांगठनिक जिला के अध्यक्ष वरुण कुमार सिंह के द्वारा जिला कार्यसमिति सदस्यों को दल विरोधी कार्य करने के आरोप में प्रदेश अध्यक्ष के आदेशानुसार भारतीय जनता पार्टी से 6 वर्षों के लिए निष्कासित कर दिया है
प्रकाश कुमार चौहान,रक्सौल
पार्टी सांगठनिक जिला के अध्यक्ष वरुण कुमार सिंह ने जिला कार्यसमिति सदस्य महेश अग्रवाल, भैरव प्रसाद गुप्ता, सुरेश प्रसाद यादव एवं सोनू कुमार मुखिया को दल विरोधी कार्य करने के आरोप में प्रदेश अध्यक्ष के आदेशानुसार भारतीय जनता पार्टी से 6 वर्षों के लिए निष्कासित कर दिया है। श्री सिंह ने बताया कि महेश अग्रवाल एवं भैरव गुप्ता पर एनडीए प्रत्याशी के विरुद्ध चुनाव प्रचार करने एवं दूसरे दल की रैली में संलग्न होने एवं भाजपा के विरुद्ध भ्रामक बयानबाजी करने के कारण अनुशासनिक कार्रवाई की गई है।वहीं श्री सिंह ने सुरेश यादव एवं सोनू मुखिया पर एनडीए के अधिकृत प्रत्याशी के विरुद्ध चुनाव लड़ने का दोषी करार देते हुए कहा कि दल विरोधी गतिविधियों के कारण अनुशासनिक कार्रवाई करते हुए इन सब को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित किया गया है ।उन्होंने कहा कि भाजपा एक अनुशासित राजनीतिक दल है और अनुशासनहीनता किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी ।उन्होंने आम कार्यकर्ताओं से एनडीए प्रत्याशी को भारी मतों से विजयी बनाने हेतु कार्य करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि पूरे बिहार की जनता विकास और अमन शांति चाहती है जिसके लिए एनडीए गठबंधन कृत संकल्प है।पूर्ण बहुमत से एनडीए की सरकार सत्तारूढ़ होगी ।
No comments