किसी भी प्रकार का खबर व विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे 6201984873

  • Breaking News

    वर्ष 2000 में चंपारण से पहले बीजेपी विधायक बने थे डॉ. सिंह टिकट न मिलने पर प्रदेश अध्यक्ष पर कार्यकर्ताओं ने लगाया पैसे लेने का आरोप

    प्रकाश कुमार चौहान, रक्सौल
    टिकट न मिलने पर विधायक डॉ. अजय सिंह ने किया प्रेस कांफ्रेन्स 

    वर्ष 2000 में चंपारण से पहले बीजेपी विधायक बने थे डॉ. सिंह टिकट न मिलने पर प्रदेश अध्यक्ष पर कार्यकर्ताओं ने लगाया पैसे लेने का आरोप
    ●कार्यकर्ताओं ने कहा कि देंगे सामुहिक स्तीफा, दूसरे के नेता को टिकट क्यों

    रक्सौल। पिछले 5 टर्म से लगातार रक्सौल विधानसभा क्षेत्र-10 से विधायक रहने वाले बीजेपी नेता सह स्थानीय विधायक डॉ. अजय कुमार सिंह का इस बार अचानक टिकट कटने की सूचना से बीजेपी के स्थानीय कार्यकर्ताओं में काफी रोष फैल गया है। 
    सीधे तौर पर कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल पर पैसा लेकर दूसरे दल के नेता को रातों-रात बीजेपी में शामिल कर टिकट कन्फर्म करने का आरोप लगाया है। कार्यकर्ताओं ने इस दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। मौके पर मौजूद मुखिया अनिल गिरी समेत सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने बीजेपी आला-कमान से प्रेस के माध्यम से कहा कि अगर अजय सिंह को सिम्बल नही दिया जाता है तो बूथ स्तर से लेकर जिलास्तर तक के कार्यकर्ता अपना सामूहिक स्तीफा देंगे। इसी बीच स्थानीय बीजेपी कार्यालय में विधायक डॉ. अजय कुमार सिंह ने प्रेस वार्ता किया। प्रेस वार्ता के दौरान डॉ. सिंह ने कहा कि मेरा टिकट नहीं मिलने से दुखी नही हूँ, दुःख मुझे इस बात का बीजेपी प्रदेश नेतृत्व ने मुझे टिकट नही देने का कोई कारण ही नही बताया। वर्ष 2000 से मैं लगातार यहाँ का विधायक हूँ। इन 20 वर्षों में मुझ पर कोई दाग नही लगा। पार्टी की सेवा मैं पिछले 30 वर्षों से कर रहा हूँ। डॉ. सिंह ने यह भी कहा कि जब दोनों चंपारण में कोई बीजेपी विधायक नही था तो सबसे पहले वर्ष 2000 में पहला विधायक बना। पार्टी को अगर मुझे टिकट नही देना था तो मुझसे राय-विचार करके टिकट उस व्यक्ति को देती जो हमारे पुराने कार्यकर्ता हैं। जबकि यहाँ उल्टा कार्य हुआ है। फिर भी मुझे अब तक प्रदेश नेतृत्व पर भरोसा है। अभी फाईनल नाम नही आया है। अगर मुझे या पार्टी के पुराने कार्यकर्ताओं को टिकट नही मिलता है तो मैं फिर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक कर उनके ही विचारों से आगे की रणनीति तय करूँगा। गौरतलब है कि पिछले 20 वर्षों से रक्सौल विधानसभा से डॉ. अजय सिंह विधायक चुने जा रहे है और ऐसे में उनका टिकट कटना कार्यकर्ताओं को नागवार गुजर रहा है। अगर डॉ. सिंह को बीजेपी टिकट नही देती है और वे निर्दलीय आ जाते हैं। उधर जदयू जिलाध्यक्ष भुवन पटेल के भी निर्दलीय चुनाव लड़ने की खबर सूत्रों ने दिया है और उधर आरजेडी से सुरेश यादव फिर मैदान में आ गए तो आँकड़ा उलटफेर हो सकता है। मौके पर विधायक प्रतिनिधि प्रो. अवधेश सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

    No comments

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728