किसी भी प्रकार का खबर व विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे 6201984873

  • Breaking News

    जबरन पलायन एवं दस्ता के खतरों को कम करने के लिये किया गया आपातकालीन राहत वितरण

    prkash kumar chauhan/AN BIHAR ( RAXAAUL)
    फ्रीडम फण्ड संगठन द्वारा संचालित आशीष परियोजना डंकन अस्पताल रक्सौल  अपने लक्षित कार्य क्षेत्र रक्सौल  प्रखंड में बिगत कई बर्षो से मानव उथान के लिए अपनी सेवा देता आ रहा है । इस समय वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से सारी दुनिया जूझ रहा है और इसका सबसे बड़ा असर प्रवासी मजदूर,दिहाड़ी मजदूर एवं खाद्य सुरक्षा योजना से बंचित परिवारों पर पड़ रहा है जिसका मुख्यकारण लॉक डाउन में काम का अभाव है और काम न मिलने के वजह से ऐसे परिवारों को जबरन प्रवासन करना पड़ रहा है जिससे बाल श्रम, दस्ता और भुखमरी की समस्या बढ़ रही है । 
    इन सभी समस्या को रोकने के लिए और उन्हे समाज मे आत्मसमान कि जिंदगी जीने की  प्रेरणा देने के लिए आशीष परियोजना के द्वारा भेलाही पंचायत एवं हरनाही पंचायत के चिन्हित 100 परिवारों को प्रति परिवार 25 किलो कतरनी चावल,2 किलो दाल ,1 लीटर तेल,1 किलो आयोडीन नमक, डेटोल साबुन 3 पीस, सर्फ 1 किलो,आलू 2किलो, प्याज 2 किलो एवं 4 मास्क प्रति परिवार को दिया गया ताकि वे लोग कोरोना महामारी में भोजन की समस्या दूर कर अपने परिवार को स्वस्थ, समृद्ध और बच्चों को पोषण संबंधित पौष्टिक आहार मिल सके जिससे उनका मानशिक विकाश हो और वे आत्मसमान से जिए और कोरोना महामारी को सफाई और मास्क लगाकर उसे मात दे । मौके पर  परियोजना स्टाफ दिलीप कुमार चौरसिया,संदीप कुमार,प्रदीप कुमार के साथ साथ उप मुखिया  सोनेलाल राम,  कृष्णा कुमार सहित वार्ड सदस्य, जन वितरण प्रणाली विक्रेता श्री जादोलाल प्रसाद , सहित अन्य समाजसेवी उपस्थित थे ।

    No comments

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728