किसी भी प्रकार का खबर व विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे 6201984873

  • Breaking News

    वैशाली में फाइलेरिया नियंत्रण को लेकर नाइट ब्लड सर्वे की शुरुआत

    -ज़िलाधिकारी ने किया उद्घाटन,

    -मरीजों की वास्तविक दर जानने के लिए 28 नवंबर तक चलेगा सर्वे

    वैशाली। फाइलेरिया जैसी कष्टदायक बीमारी को नियंत्रित करने के उद्देश्य से वैशाली ज़िले में नाइट ब्लड सर्वे की शुरुआत कर दी गई है। यह विशेष सर्वे 25 नवंबर को शुरू हुआ और 28 नवंबर तक चलेगा, जिसका मुख्य लक्ष्य ज़िले में अनुमानित फाइलेरिया मरीज़ों के बीच माइक्रोफाइलेरिया की वास्तविक वृद्धि दर का पता लगाना है।

    ज़िलाधिकारी ने किया सेंटिनल साइट का उद्घाटन:

    शहरी हाजीपुर के यूपीएचसी मीनापुर स्थित सेंटिनल साइट का उद्घाटन स्वयं ज़िलाधिकारी वर्षा सिंह ने किया। इस दौरान उन्होंने जनता से स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में जानकारी ली, जिससे आमजन में जागरूकता का माहौल बना। मौके पर सिविल सर्जन डॉ. श्याम नंदन प्रसाद, सीडीओ डॉ. सीताराम, डीवीबीडीसीओ सह डीएस डॉ. गुड़िया कुमारी, डीपीएम डॉ. मनोज, और डब्ल्यूएचओ के ज़ोनल समन्वयक सहित कई महत्वपूर्ण पदाधिकारी मौजूद रहे।

    ज़िलाधिकारी के मार्गदर्शन में, ज़िले के सभी प्रखंडों में भी सेंटिनल साइट का उद्घाटन पंचायती राज प्रतिनिधियों द्वारा किया गया। इन प्रतिनिधियों ने स्वयं रक्त सैंपल देकर कार्यक्रम को गति प्रदान की, जिससे सामुदायिक सहभागिता बढ़ी।

    दिघीकला पश्चिम में 146 लोगों की जाँच, पीएसपी सदस्यों ने निभाई अहम भूमिका:

    हाजीपुर प्रखंड के दिघीकला पश्चिम स्थित आंगनवाड़ी केंद्र संख्या-227 (सेंटिनल साइट) पर एनबीएस का सफलतापूर्वक उद्घाटन वार्ड पार्षद श्रीमती शर्मिला कुमारी द्वारा किया गया।

    इस दौरान फाइलेरिया से पीड़ित कुलसी देवी और शोभलता देवी (पीएसपी मेंबर) ने जागरूकता फैलाने में अभूतपूर्व सहयोग दिया। कुलसी देवी ने एनबीएस से एक दिन पहले आयोजित कार्यक्रम में अपने दर्दनाक अनुभव को साझा किया और घर-घर जाकर लोगों को इस बीमारी की गंभीरता से अवगत कराया।

    परिणामस्वरूप, दिघीकला पश्चिम में कुल 146 लोगों का ब्लड सैंपल लिया गया। इसमें 30 ऐसे लोग शामिल थे जिन्होंने पहली बार फाइलेरिया की जाँच करवाई। इस सफलता में बीसीएम अर्चना कुमारी, बीईई जुबेर आलम, सीएचओ पूजा रानी, आशा फैसिलिटेटर अनिता कुमारी, आशा रेखा कुमारी सहित पूरी स्वास्थ्य टीम का अहम योगदान रहा।

    आधिकारिक अपील:

    ज़िले के मेडिकल ऑफिसर इन-चार्ज और अन्य हितधारकों, जिनमें प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी हाजीपुर डॉ. संजय, भीडीसीओ अमित, राजीव, अनीकेत नेहाल और पिरामल के कंसल्टेंट धीरेंद्र शामिल हैं, ने ज़िलेवासियों से अपील की है कि वे नाइट ब्लड सर्वे की टीम को पूरा सहयोग करें ताकि फाइलेरिया नियंत्रण कार्यक्रम को सफल बनाया जा सके।

    No comments

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728