किसी भी प्रकार का खबर व विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे 6201984873

  • Breaking News

    एसबीआई संजीवनी एंबुलेंस को जिलाधिकारी ने दिखाया हरी झंडी, 20 गांवों तक पहुंचेगी स्वास्थ्य सेवा

    सीतामढ़ी। जिलाधिकारी श्री रिची पांडेय एवं जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ ज़ेड जावेद के द्वारा आज समाहरणालय परिसर से एसबीआई संजीवनी एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त मोबाइल मेडिकल यूनिट ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवा पहुंचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।

    संजीवनी एंबुलेंस के माध्यम से जिले के 20 चयनित गांवों में प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराई जाएगी। इस एंबुलेंस में एसबीआई द्वारा नियुक्त डॉक्टर, प्रशिक्षित एएनएम, ईसीजी जांच, एक्स-रे सुविधा, ऑक्सीजन सपोर्ट जैसी व्यवस्थाएं मौजूद हैं। साथ ही, ओपीडी रजिस्टर का विधिवत संधारण किया जाएगा जिससे मरीजों का रिकॉर्ड संरक्षित रह सके।

    सबसे उल्लेखनीय बात यह है कि इस मोबाइल स्वास्थ्य सेवा में 156 आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है, जिससे सामान्य बीमारियों के इलाज में बड़ी मदद मिलेगी।

    इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि “स्वास्थ्य सुविधाओं को ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाना हमारी प्राथमिकता है। एसबीआई की यह पहल सराहनीय है, जिससे न केवल दूर-दराज़ के लोगों को इलाज मिलेगा बल्कि समय पर जांच और परामर्श भी उपलब्ध होगा।”

    No comments

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728