किसी भी प्रकार का खबर व विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे 6201984873

  • Breaking News

    लालगंज के पौड़ा मदन सिंह पंचायत में फाइलेरिया उन्मूलन की कवायद तेज

    -फाइलेरिया मुक्त पंचायत के लिए टीम का किया गया गठन

    -जनप्रतिनिधि के साथ विभिन्न विभागों के समन्वय पर बनी सहमति

    वैशाली। जिले के आकांक्षी ब्लॉक लालगंज के ग्राम पंचायत पौड़ा मदन सिंह में फाइलेरिया उन्मूलन की कवायद तेज कर दी गयी है। इसके तहत पंचायत में बुधवार को वहां के जनप्रतिनिधि के साथ अंतरविभागीय समन्वय बैठक भी की गयी। इसके तहत फाइलेरिया रोगियों की पहचान कर स्वास्थ्य सुविधाओं से जोड़ने के अलावा उन्हें फाइलेरिया के रोग प्रबंधन, दिव्यांग पहचान पत्र दिलाने के साथ पूरे पंचायत में फाइलेरिया के प्रति जागरूकता पैदा की जाएगी। पीरामल के प्रतिनिधि पीयूष कुमार ने बताया कि फाइलेरिया मुक्त पंचायत के तहत लोगों में दो बिंदुओं पर काम किया जाएगा। पहला यह कि जिन्हें फाइलेरिया हो चुका है,उनमें अपने रोग के प्रति संवेदना के साथ सामाजिक रूप से समृद्ध करना है। वहीं दूसरी ओर फाइलेरिया के संक्रमण से मुक्त पंचायत की कवायद है। इसके अंतर्गत सर्वजन दवा सेवन अभियान के दौरान शत प्रतिशत लोगों को फाइलेरिया रोधी दवाएं खिलाई जाएगी। इससे संक्रमण के प्रसार में कमी आएगी। बैठक में फाइलेरिया उन्मूलन के लिए संयुक्त प्रयास, हाइड्रोसिलोक्टोमी मामलों की योजना, एमएमडीपी किट्स का वितरण और उनका उपयोग एवं फाइलेरिया रोगियों को विकलांगता प्रमाण पत्र प्राप्त करने में सहायता पर चर्चा भी की गयी। 

    “स्वस्थ पंचायत" और "बाल अनुकूल पंचायत" के तहत उठाए जाएंगे कदम:

    पीरामल के पीयूष कुमार ने कहा कि फाइलेरिया मुक्त पंचायत के लिए ग्राम पंचायत पौड़ा मदन सिंह में एक ग्राम पंचायत योजना और सुविधा टीम बनाई है। गांव के मुखिया रामानंद राय के नेतृत्व में, इस टीम में स्वास्थ्य, आईसीडीएस, शिक्षा, जीविका, पीआरआई सदस्य, ब्लॉक अधिकारी (स्वास्थ्य प्रबंधक, बीआरपी) और पीरामल टीम के सदस्य शामिल हैं। इस बैठक का उद्देश्य विभागों के बीच सहयोग और समन्वय को बढ़ावा देना, "स्वस्थ पंचायत" और "बाल अनुकूल पंचायत" थीम के तहत पौड़ा मदन सिंह को फाइलेरिया मुक्त पंचायत घोषित करना है। पिरामल टीम के पीयूष जी, के साथ कृष्ण देव और कोमल ने इस बैठक की संचलन की। बैठक के बाद, टीम ने लालगंज रेफरल अस्पताल में फाइलेरिया रोगियों की लाइन सूची और अक्टूबर माह के हाइड्रोसिलोक्टोमी मामलों की समीक्षा भी की गयी।

    No comments

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728