टीबी उन्मूलन के लिए चैंपियन की भूमिका महत्वपूर्ण
-टीबी चैंपियन को मिला प्रशिक्षण
-35 पंचायत को टीबी मुक्त बनाने का लक्ष्य
सीतामढ़ी। इंपैक्ट इंडिया प्रोजेक्ट के तहत कर्नाटक हेल्थ प्रमोशन ट्रस्ट के द्वारा बुधवार को टीबी चैंपियन का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। इस मौके पर संचारी रोग पदाधिकारी डॉक्टर जेड जावेद ने कहा कि टीबी उन्मूलन के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए टीबी चैंपियंस की भूमिका अहम है। उन्होंने टीबी चैंपियंस को संदेश देते हुए कहा की- "टीबी चैंपियंस” अपने अनुभव को साझा कर अपने समाज में ज्यादा से ज्यादा जागरूकता फैला सकते हैं, टीबी से जुड़ी सामाजिक भ्रांतियां को दूर कर सकते हैं, उनके जांच और इलाज से संबंधित जानकारी दे सकते हैं, उनके मनोबल को मजबूत बना सकते हैं। इस प्रकार आप अपने गांव, समाज, पंचायत और अपने सीतामढ़ी जिले को टीबी मुक्त बना सकते हैं।
सीतामढ़ी जिले के 17 ब्लॉक से कुल 35 पंचायत (दो पंचायत प्रति ब्लॉक) को टीबी मुक्त पंचायत बनाने के लिए चिन्हित किया गया है। इसके अतिरिक्त 7 पंचायत हमारे सीतामढ़ी जिले से टीबी मुक्त पंचायत के रूप में घोषित हो चुकी है।
निक्षय मित्र बनाने में भी आप अपने मुखिया और गांव के लोगों से बात कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त संचारी रोग पदाधिकारी के द्वारा यह सूचना भी दी गई की 1 नवंबर 2024 से टीबी मरीज को प्रधानमंत्री पोषण योजना के तहत ₹500 की जगह ₹1000 प्रति माह दी जा रही है।
इस एकदिवसीय कार्यक्रम में डीपीसी रंजय कुमार, एलटी मो. शमीम अहमद, केएचपीटी डीएल सोमनाथ झा, डीएफओ, केएचपीटी से खुशबू कुमारी, डीपीएस नोएडा खातून के द्वारा टीबी चैंपियन कार्यक्रम के सत्र में टीबी से संबंधित विशेष जानकारी और गतिविधि करवाई गई। कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागी चैंपियंस के द्वारा टीबी उन्मूलन कार्य में अपना योगदान देने के लिए संकल्प लिया गया।
No comments