किसी भी प्रकार का खबर व विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे 6201984873

  • Breaking News

    योग दिवस पर एमएमडीपी क्लिनिक में योग शिविर का हुआ आयोजन

    -39 फाइलेरिया मरीजों को एमएमडीपी किट का हुआ वितरण 

    -तन और मन को स्वस्थ रखने के लिए योग जरूरी

    सीतामढ़ी। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सीतामढ़ी में सभी एमएमडीपी क्लिनिक में हाथीपाँव के मरीजों के लिए विशेष योग शिविर का आयोजन किया गया। जिला भीबीडी नियंत्रण कार्यालय में शिविर का उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ के के झा, जिला भीबीडी नियंत्रण पदाधिकारी डॉ रवीन्द्र कुमार यादव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। शिविर में भाग लेने वाले हाथीपाँव से ग्रसित लोगों को योग तथा विशेष कर हाथीपाँव से संबंधित व्यायाम की जानकारी दी गई और उन्हें सामूहिक व्यायाम कराया गया। साथ ही उन्हें पैरों की देखभाल के लिए विशेष रूप से प्रशिक्षित किया गया। उक्त अवसर पर सिविल सर्जन के द्वारा 39 मरीजों के बीच एम एम डी पी किट एवं सामग्रियों का वितरण भी किया गया। डॉ यादव ने अपने संबोधन में कहा कि योग तन एवं मन को स्वस्थ रखने के लिए जरूरी है। विशेष कर हाथीपाँव के मरीजों को जहाँ नियमित व्यायाम से एवं पैरों की देखभाल से बीमारी पर नियंत्रण किया जा सकता है वहीं योग एवं ध्यान से उन्हें आत्मबल प्राप्त होता और अवसाद में जाने से बचाव भी होता है। उन्होंने जानकारी दी कि आज जिला के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र और हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर के एम एम डी पी ( फाइलेरिया) क्लिनिक पर हाथीपाँव के रोगियों के लिए विशेष योग शिविर का आयोजन किया गया है। विदित हो कि सीतामढ़ी में अब तक साढ़े पाँच हजार हाथीपाँव के मरीज चिन्हित किए जा चुके हैं और जिला के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर पर फाइलेरिया नियंत्रणार्थ एम एम डी पी क्लिनिक खोला गया है। उक्त अवसर पर सिविल सर्जन ने कहा कि फाइलेरिया नियंत्रण की दिशा मे जिला मे बहुत ही अच्छा कार्य हुआ है और सीतामढ़ी राज्य ही नहीं राष्ट्रीय स्तर पर भी अग्रणी है। सभी हाथीपाँव के मरीजों को विकलांगता प्रमाणपत्र भी दिया जा रहा जिससे वे सामाजिक सुरक्षा विभाग से आर्थिक अनुदान भी प्राप्त कर सकते हैं। उन्होने लोगों से अपील की कि जब आशा दीदी घर पर फाइलेरिया से बचाव की दवा की खुराक खिलाने जाएँ तो खुराक अवश्य ले और अपने आप को तथा अपने समाज को फाइलेरिया से मुक्त करें। मौके पर डीपीसी दिनेश कुमार,  भीडीसीओ प्रिंस कुमार और पवन कुमार, भीबीडीएस शिव शंकर प्रसाद, राकेश कुमार, नवीन कुमार, एफएलए रजनीश कुमार, पुष्कर कुमार, राजीव कुमार, कमलेश कुमार, रानी कुमारी, सोनी कुमारी, उपेन्द्र राय, गणेश राम आदि उपस्थित थे।

    No comments

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728