किसी भी प्रकार का खबर व विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे 6201984873

  • Breaking News

    जिले में है 42 हजार 400 हाईपर टेंशन के मरीज

    - जिले के स्वास्थ्य केंद्रों में महीने भर की जाएगी हाइपरटेंशन के मरीजों की खोज 

    - हाइपरटेंशन की वजह से हाई ब्लड प्रेशर के साथ कई प्रकार की बीमारियों का खतरा- डॉ मुर्तजा अंसारी

    बेतिया। जिले के सभी पीएचसी, एचडब्लूसी, सीएचसी, मेडिकल कॉलेज एवं रेफरल अस्पतालओं में हाईपरटेंशन दिवस मनाया जा रहा है। जिसके तहत जिले में हाइपरटेंशन के रोगियों की स्क्रीनिंग की जा रही है। जिले के गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ मुर्तजा अंसारी ने बताया की लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से विश्व हाईपर टेंशन डे मनाया जाता है। हाइपरटेंशन को आमतौर पर हाई ब्लड प्रेशर के रूप में जाना जाता है।  हाई ब्लड प्रेशर, शुगर, ह्रदय व इनसे जुड़ी अन्य कई गंभीर समस्याएं भी इन दिनों लोगों के लिए चिंता का विषय बनी हुई हैं। हमारी लाइफस्टाइल, खानपान, बढ़ते तापमान भी हमारे ब्लड प्रेशर को काफी प्रभावित करता है। उन्होंने बताया की एक महीने तक सभी स्वास्थ्य केन्द्रो पर हाईपरटेंशन से ग्रसित लोगों की स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा जाँच की जाएगी, उन्होंने बताया की जिले के सरकारी अस्पतालों में अब लोगों का बेहतर इलाज हो रहा है जिसके वजह से एनसीडी क्लिनिक पर वर्ष 2021-2022 में 3145  हाईपरटेंशन मरीज मिले, 3701 ब्लड शुगर के मरीज मिले, कैंसर के 90, स्ट्रोक के 15, वर्ष 2022- 2023 में 29 हजार 490 हाईपरटेंशन, ब्लड शुगर 37 हजार 706, कैंसर के 132, स्ट्रोक 34 वहीं 2023 अप्रैल से मार्च 2024 तक 42 हजार 399 लोग हाईपरटेंशन, 51 हजार 315, ब्लड शुगर, 324 कैंसर,12 स्ट्रोक के मरीज मिले है। कैंसर के मरीजों की इलाज एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर और मेदांता पटना में किया जाता है। वहीं लकवा से ग्रसित मरीजों के लिए बेतिया मेडिकल कॉलेज कमरा नंबर 14 में फिजियोथेरेपी की सुविधा उपलब्ध है।

    गर्मी के मौसम में रखें इन बातों का ध्यान:

    गर्म और उमस भरे मौसम में, ब्लड प्रेशर को नियंत्रित रखने और हार्ट हेल्थ को बनाए रखने के लिए निम्न सावधानियां महत्वपूर्ण हैं। भले ही आपको प्यास न लगे, फिर भी ब्लड प्रेशर पर गर्म मौसम और ह्यूमिडिटी के प्रभाव को नियंत्रित करने में मदद करने के लिए बहुत सारा पानी पीकर हाइड्रेटेड रहना जरूरी है। ठंडे या वातानुकूलित स्थान पर रहने से अत्यधिक गर्मी से बचने में मदद मिल सकती है। अगर आप हल्के, हवादार कपड़े पहनते हैं, जो शरीर के तापमान को नियंत्रित करने में मदद करते हैं, तो आपका शरीर गर्मी को अधिक आसानी से सहन कर सकता है।

    No comments

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728