किसी भी प्रकार का खबर व विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे 6201984873

  • Breaking News

    एईएस/जेई पर जिला टास्क फोर्स की बैठक में डीएम ने दिए कई निर्देश

    एईएस/जेई पर जिला टास्क फोर्स की बैठक में डीएम ने दिए कई निर्देश

    शिवहर। 29 मार्च

    जिलाधिकारी सज्जन राज शेखर की अध्यक्षता में समाहरणालय के संवाद कक्ष में एईएस/जेई पर नियंत्रण को लेकर जिला टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई। बैठक में तैयारियों की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये गए। 

    जिलाधिकारी ने अंतर विभागीय समन्वय स्थापित करते हुए जन जागरूकता अभियान, एईएस/जेई प्राथमिक उपचार, मरीजों को अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था सहित अन्य की निर्देश दिए। वार्ड स्तर पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, जिविका, जनप्रतिनिधियों, विकास मित्रों एवं आशा कार्यकर्ताओं द्वारा प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के मार्गदर्शन में सहयोगी संस्था की मदद से संध्याकालीन चौपाल कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए। 

    पोस्टर-बैनर से प्रचार प्रसार के निर्देश

    डीपीएम स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया गया कि पोस्टर बैनर  के माध्यम से प्रचार प्रसार को गति दें। बैठक में जानकारी दी गई कि प्रथम फेज में 8 लाख पोस्टर का वितरण किया जाएगा। पुनःदूसरे फेज में 8 लाख पोस्टर प्रकाशित  किए जाएंगे। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को  निर्देशित किया कि चेतना सत्र में बच्चों को जागरूक किए जाने से संबंधित गतिविधियों का फोटोग्राफ उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें ।साथ ही उन्होंने जिला पंचायती राज पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि सभी सरकारी भवनों पर वॉल पेंटिंग के माध्यम से प्रचार प्रसार अभियान को गति देना सुनिश्चित करें ।आपूर्ति विभाग को निर्देशित किया गया कि सभी जन वितरण प्रणाली दुकानों पर जागरूकता संबंधित पोस्टर चश्पा करना सुनिश्चित किया जाए।

    कुपोषित बच्चों को पोषण पुर्नवास केंद्र भेजें

    डीएम ने जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस विभाग को निर्देश दिया कि कुपोषित एवं अति कुपोषित बच्चों को सेविका सहायिका के माध्यम से चिन्हित कर पोषण पुर्नवास केंद्र में उचित उपचार हेतु भेजना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया  कि भोजन में मीठी वस्तु का उपयोग करें, ताकि बच्चों में ग्लूकोज का स्तर बना रहे। चमकी बुखार के लक्षण जैसे तेज बुखार के साथ सर दर्द बेहोशी, उल्टी एवं चमकी के शिकायत होने पर यथाशीघ्र नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सदर अस्पताल में उपचार हेतु  पहुंचाएं। बैठक में डीडीसी विनोद दुहन, सिविल सर्जन डॉक्टर शैलेंद्र कुमार झा, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस सुचिता कुमारी, केयर एवं यूनिसेफ के प्रतिनिधि उपस्थित हुए।

    No comments

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728