किसी भी प्रकार का खबर व विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे 6201984873

  • Breaking News

    एईएस/चमकी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण के मद्देनजर प्रथम चरण में जिले के 270 पंचायतो में 270 पदाधिकारियों द्वारा जन-जागरूकता अभियान चलाया जाएगा

    एईएस/चमकी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण के मद्देनजर प्रथम चरण में जिले के 270 पंचायतो में 270 पदाधिकारियों द्वारा जन-जागरूकता अभियान चलाया जाएगा

     -270 पदाधिकारियों ने 270 पंचायतों को लिया गोद

    -प्रत्येक शनिवार को सभी पदाधिकारी अपने गोद लिए हुए पंचायतों में पहुंचकर संध्या चौपाल लगाएंगे

    -माह में दो बार यथासंभव रात्रि विश्राम कर प्रातः काल में प्रभात फेरी के द्वारा दलित टोलों में लोगों को जागरूक करेंगे

    मुज़फ़्फ़रपुर, 29 मार्च।

    जिलाधिकारी मुजफ्फरपुर प्रणव कुमार के निर्देश के आलोक में जिले के 270 पंचायतों में 270 पदाधिकारी एईएस/चमकी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण करने के मद्देनजर जन- जागरूकता कार्यक्रम को अमलीजामा पहनाएंगे।

    एईएस/ चमकी बुखार को नियंत्रित करने के निमित्त "अडॉप्ट ए विलेज" कार्यक्रम के तहत उक्त अभियान चलाया जा रहा है। 

    चमकी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण को लेकर जिले के 270 अधिकारियों द्वारा 270 पंचायतों को गोद लिया गया है।

    जिलाधिकारी मुजफ्फरपुर प्रणव कुमार ने निर्देश दिया है कि पंचायत के लिए प्रतिनियुक्त सभी पदाधिकारियों द्वारा प्रत्येक शनिवार को अनिवार्य रूप से अपने क्षेत्र का भ्रमण किया जाएगा। सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारी अपने कार्यों एवं दायित्वों का निर्वहन करते हुए व्यापक प्रचार-प्रसार एवं जन जागरूकता अभियान का अनुश्रवण करेंगे।

    सभी पंचायतों में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी यथासंभव माह में 2 दिन रात्रि विश्राम करेंगे एवं प्रातः काल में स्थानीय आंगनवाड़ी सेविका, सहायिका ,जीविका दीदियों, विकास मित्र तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ प्रभात फेरी निकालते हुए जागरूकता करेंगे। रात्रि विश्राम में उनके भोजन एवं आवासन की व्यवस्था प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा सुनिश्चित की जाएगी।

    निर्देश दिया गया है कि संबंधित पंचायत के गांव में गृह भ्रमण कर ग्रामीणों को आवश्यक जानकारी प्रदान करना एवं पंचायत स्तरीय कर्मियों के क्षमतावर्धन हेतु मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा। पंचायत भ्रमण के क्रम में प्रत्येक पदाधिकारियों द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, महादलित टोला के प्राथमिक विद्यालयों, आंगनवाड़ी केंद्रों एवं सामुदायिक भवनों पर दीवाल लेखन ,हैंडविल, पंपलेट वितरण का अनुश्रवण करने के साथ-साथ सभी प्रतिनयुक्त अधिकारी अपने- अपने गांव में गृह भ्रमण कर एईएस/चमकी बुखार के संबंध में सघन जागरूकता कार्यक्रम चलाएंगे। साथ ही सभी स्कूलों में बच्चों के बीच चलाये जा रहे जागरूकता कार्यक्रम का भी अनुश्रवण किया जाएगा। 

    जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया है कि सभी प्रतिनियुक्त अधिकारी स्वयं सहायता समूह के सदस्यों से मिलकर एईएस चमकी बुखार के संबंध में जानकारी प्रदान करेंगे। 

    आंगनवाड़ी सेविका एवं आशा कार्यकर्ता के पास उपलब्ध ओआरएस की जानकारी प्राप्त की जाएगी। पंचायत प्रतिनिधियों ,आंगनवाड़ी सेविका ,आशा कार्यकर्ता, विकास मित्र आदि के क्षमता वर्धन को सुनिश्चित करना एवं अनिवार्य मार्गदर्शन प्रदान करने का भी निर्देश दिया गया है। 

    सभी प्रखंडों के वरीय प्रभारी पदाधिकारियों को पूरे प्रखंड क्षेत्र में एईएस/चमकी बुखार से संबंधित जागरूकता एवं संस्थागत  चिकित्सा सुविधाओं से संबंधित कार्यों का भी अनुश्रवण करने का निर्देश दिया गया।


     

    No comments

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728