किसी भी प्रकार का खबर व विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे 6201984873

  • Breaking News

    अनुमंडलीय अस्पताल व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में लाभार्थियों के बीच पुरस्कार वितरण

    अनुमंडलीय अस्पताल व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में  लाभार्थियों के बीच  पुरस्कार वितरण 

     

    - बिना टीका व कोविड प्रोटोकॉल का पालन किए सुरक्षा संभव नहीं

    - कोरोना के प्रभाव से बचने के लिए जरूरी है कोविड प्रोटोकॉल का पालन

    - सेकेंड डोज़ के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए पुरस्कार का वितरण 

    - परिवार, समाज के लोगों को भी करें कोविड  टीका के प्रति जागरूक

    मोतिहारी, 13 जनवरी। जिले के हरसिद्धि, अरेराज, बंजरिया, सुगौली आदापुर समेत कई प्रखंड के अनुमंडलीय अस्पताल व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में कोविड टीकाकरण के लाभार्थी के बीच पुरस्कार का वितरण किया गया। निर्धारित समय के बीच कोविड 19 की दूसरी डोज़ लेने वाले लोगों को लक्की ड्रा में शामिल करते हुए स्वास्थ्य विभाग एवं केयर इंडिया की तरफ से पांचवें सप्ताह का पुरस्कार वितरण किया गया। हरसिद्धी प्रखण्ड में गुरुवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी की अध्यक्षता में, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संतोष कुमार तथा केयर जिला प्रतिनिधि अरविंद कुमार, प्रखंड प्रबंधक विक्रांत कुमार, द्वारा कोविड के दूसरा खुराक की अवधि पूर्ण होने के एक सप्ताह के अन्दर दूसरा टीका लेने वाले कुल 9 व्यक्तियों को पुरस्कृत किया गया। बम्पर प्राइज पाने वाली गुड़िया देवी (सिंघा) रहीं। सांत्वना पुरस्कार पाने वालों में उपेंद्र कुमार, बबिता कुमारी, सबिता देवी, महंथ प्रसाद, जुली कुमारी, रूपा देवी, सुनीता देवी, पूनम देवी का नाम शामिल है। यह पुरस्कार राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार द्वारा कोविड के दूसरा टीका को बढ़ावा देने हेतु दिया गया है। पुरस्कार हेतु नाम का चयन राज्य से चयनित कर प्रत्येक स्वास्थ्य केंद्र को सूची उपलब्ध करा दी गई थी जिसके आधार पर ही आज पुरस्कार का वितरण किया गया। वहीं अनुमंडलीय अस्पताल अरेराज में उपाधीक्षक की अध्यक्षता में चिकित्सा पदाधिकारी डॉ श्वेता चौधरी तथा चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मोहनीश कुमार  व वासिम अहमद के द्वारा कोविड के दूसरा खुराक की अवधि पूर्ण होने के एक सप्ताह के अन्दर दूसरा टीका लेने वाले कुल 11 व्यक्तियों को पुरस्कृत किया गया। बंपर प्राइज पाने वाले अजित कुमार रहे। वहीं सांत्वना पुरस्कार पाने वाले राहुल कुमार, मोनी कुमारी, विशाल कुमार, राम पुकार साह, आशादेवी, इरशाद  आलम, अर्जुन कुमार, हरी किशोर साह, आनमिका  कुमारी, तेतरी देवी रहीं ।


    बिना टीका व कोविड प्रोटोकॉल का पालन किए सुरक्षा संभव नहीं:

    डीआईओ डॉ शरद चन्द्र शर्मा ने बताया कि  तीसरी लहर के खतरनाक प्रभाव से बचने के लिए सभी निर्धारित आयु वर्ग के लोगों को टीकाकरण के साथ कोविड प्रोटोकॉल का भी पालन करना चाहिए। उन्होंने बताया कि टीकाकरण से किसी भी प्रकार का कोई खतरा नहीं है। इस बात को लेकर सभी लोग अपने परिवार, समाज के लोगों को कोविड19  टीका के प्रति जागरूक करें। ताकि दोनो डोज़ लेकर वे भी सुरक्षित रहें। क्योंकि बिना टीका लिए व कोविड प्रोटोकॉल का पालन किए सुरक्षा संभव नहीं। कोविड टीकाकरण के द्वारा ही देश के लोग दूसरी लहर से सुरक्षित हुए थे। उन्होंने किशोरों  व आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस घातक महामारी से सुरक्षित रहने के लिए निश्चित रूप से वैक्सीनेशन जरूर कराएं।

    मौके पर चिकित्सा पदाधिकारी केयर इंडिया के प्रतिनिधि राजेश पाण्डेय व आईसीटी  नवीन शुक्ला, एएनएम सहित कई स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे।

    No comments

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728