किसी भी प्रकार का खबर व विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे 6201984873

  • Breaking News

    कोविडकाल में विजिटर बनने से पहले स्थितियों और हालातों पर रखें नजर

    कोविडकाल में विजिटर बनने से पहले स्थितियों और हालातों पर रखें नजर 

    - विजिट कैंसल करने पर करते रहें कॉल और वीडियो 

    - अस्वस्थ्य महसूस होने पर रद्द कर दें अपना विजिट 

    वैशाली, 13 जनवरी।

    हम में से कई लोग दूर के रिश्तेदार को उनके यहां मानसिक संबंल देने पहुंचते हैं। यह हमारा कर्तव्य भी है, पर ऐसे समय में हमें विशेष सोचनें की आवश्यकता और हालात का जायजा लेना चाहिए। जब कोविड का संक्रमण विस्तारित हो रहा हो। यह न सिर्फ आपके लिए बल्कि आपके जाने वाले स्थान के लोगों के लिए भी खतरा पैदा कर सकता है। इसी संबंध में डब्ल्यूएचओ ने एक पोस्टर जारी किया है ताकि कोविड संक्रमण का विस्तार कम से कम हो और कोविड के व्यवहार के प्रति लोगों में जागरूकता लायी जा सके। 

    कहीं जाने से पहले खुद को जांचे-

    पोस्टर कहता है परिवार के यहां जाना जरूरी है। आपका सहयोग आपके परिवार को मानसिक और शारीरिक सहायता दे सकता है। जिससे वह ठीक भी हो सकते हैं। बावजूद इसके जब कोविड संक्रमण विस्तार ले रहा है ऐसे में हमें खुद की असेसमेंट करने की भी जरूरत है। पोस्टर कहता है कि अगर आप स्वस्थ्य महसुस नहीं कर रहे हैं या आप किसी ऐसे व्यक्ति के संपंर्क में आए हैं जो कोविड 19 से संक्रमित हुआ है तो आप अपनी यात्रा टाल दें। अगर आप कहीं जा रहे हैं तो उस जगह की स्थिति के बारे में पहले से ही ज्ञात कर लें या खुद का कोविड टेस्ट करवा कर ही जाएं।

    विजिट के दौरान रहें सुरक्षित -

    अगर आप अपने परिवार में किसी के यहां जाते हैं तो वहां रहने के दौरान हमेशा मास्क का प्रयोग करें। बिल्डिंग्स और रूम के इंट्रेंस पर सैनिटाइजर का प्रयोग करें। वहीं दूसरों से कम से कम एक मीटर की दूरी का इस्तेमाल करें। घर में रहने के दौरान वहां के लोगों को भी नए नियमों और कोविड पर अवधारणाओं से अवगत कराते रहें। 

    अगर आप अपने परिजन से मिलने का प्लान रद्द करते हैं तो उनसे कॉल या वीडियो कॉल के द्वारा लगातार संपर्क बनाए रखें।

    No comments

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728