किसी भी प्रकार का खबर व विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे 6201984873

  • Breaking News

    बूस्टर डोज़ के साथ हुआ कोविड के प्रभाव से सुरक्षित- राजू कुमार

    बूस्टर डोज़ के साथ हुआ कोविड के प्रभाव से सुरक्षित- राजू कुमार

    - साथ कार्य कर रहे स्वास्थ्य कर्मियों के साथ ग्रामीणों को भी टीका के प्रति कर रहे हैं जागरूक

    - स्वास्थ्य केंद्रों के साथ रेलवे स्टेशन पर भी हो रहा है कोविड टीकाकरण

    मोतिहारी,12 जनवरी।  कोरोना के नए वैरियंट से लोगों के बचाव के लिए स्वास्थ्य कार्यकर्ता, फ्रंटलाइन वर्कर एवं 60 प्लस गंभीर रोग से ग्रसित व्यक्तियों को कोविड टीका की प्रीकॉशनरी डोज दी जा रही है । जो कोविड के खतरों से बचाव के लिए बहुत जरूरी है । यह कहना है पूर्वी चंपारण के छौड़ादानो प्रखंड के फतुहा ग्राम के निवासी एवं बापूधाम रेलवे स्टेशन पर डाटा ऑपरेटर के पद पर कार्यरत स्वास्थ्य कर्मी राजू कुमार का। राजू कुमार ने बताया कि आज मैंने स्टेशन पर ही एएनएम रिम्भू कुमारी के द्वारा बूस्टर डोज़ ली  है। अब बूस्टर डोज़ लेकर मैं कोविड के खतरों से सुरक्षित हुआ। उन्होंने बताया कि सरकार ने हम सभी स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा के मद्देनजर कोविड के बूस्टर डोज़ लेने की व्यवस्था कर हम सभी को कोरोना के खतरों से सुरक्षित करने का काम किया है। इसके लिए हम सभी स्वास्थ्य कर्मी भारत सरकार एवं बिहार सरकार को धन्यवाद देते हैं।

    राजू कुमार बताते हैं कि उन्होंने आज से लगभग 9 महीना पहले ही सही समय के अंतराल पर मैंने कोविड-19 की दोनों टीका ले ली थी। जिसके कारण कोविड से सुरक्षित रहकर स्वास्थ्य कर्मी के रूप में सेवा करते रहा। आज मेरे परिवार के सभी लोगों ने कोविड का टीका ले ली है । वे लोग भी सुरक्षित हैं। राजू ने बताया कि साथ कार्य कर रहे स्वास्थ्य कर्मियों के साथ ग्रामीणों को भी टीका के प्रति जागरूक कर रहे हैं । ताकि वे लोग भी कोविड की तीसरी लहर से सुरक्षित हों।

    स्वास्थ्य कर्मियों, फ्रंटलाइन कर्मियों का हो रहा है टीकाकरण:

    सिविल सर्जन डॉ अंजनी कुमार ने बताया कि जिले के स्वास्थ्य कर्मियों, फ्रंटलाइन कर्मियों के साथ 60 वर्ष के ऊपर के गंभीर रोग से ग्रसितों का सोमवार से  कोविड बूस्टर डोज़ के टीकाकरण का शुभारंभ किया गया है। ताकि वे लोग खुद को कोविड के प्रति सुरक्षित करते हुए सेवा दे सकें।

    डीआईओ डॉ शरद शर्मा ने बताया कि कोविड 19, टीकाकरण जिले के सभी प्रखंड के पीएचसी व सीएचसी के साथ ही पुलिस लाइन सदर अस्पताल, जीएनएम होस्टल, रहमानिया, शरण नर्सिंग होम समेत कई जगहों पर कोविड टीकाकरण केन्द्र बनाया गया है। ताकि आसानी पूर्वक टीकाकरण हो सकें।

    इन लोगों को दी जाएगी प्रीकॉशन डोज:

    केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार हेल्थकेयर वर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स और गंभीर बीमारियों से जूझ रहे 60 साल से ऊपर के बुजुर्ग प्रीकॉशन डोज के लिए पात्र होंगे । इसके अलावा ये डोज दूसरी डोज के 9 महीने बाद यानी दूसरी खुराक देने की तारीख से 39 सप्ताह पर दी जाएगी। इसके अलावा, गाइडलाइन के अनुसार प्रीकॉशनरी डोज के लिए पात्र होने पर लाभार्थियों को कोविन पोर्टल से एक टेक्स्ट मैसेज भेजा जाएगा। ताकि पता चल सके कि उन्हें वैक्सीन की तीसरी खुराक लेनी है। 60 साल से अधिक आयु के लाभार्थियों को “प्रीकॉशनरी डोज” दी जाएगी। अगर व्यक्ति किसी बीमारी से ग्रसित है एवं चिकित्सक द्वारा उन्हें कोविड-19 की प्रीकॉशनरी डोज लेने का सुझाव दिया गया है वैसे लाभार्थी द्वारा टीकाकर्मी को किसी प्रकार के प्रमाण पत्र की प्रस्तुत करने की आवश्यकता नहीं है।

    इन मानकों का करें पालन और कोविड-19 संक्रमण से रहें दूर : 

    - मास्क का उपयोग और शारीरिक दूरी का पालन जारी रखें।

    - नियमित तौर पर लगातार साबुन या अल्कोहल युक्त पदार्थों से अच्छी तरह हाथ धोएं।

    - बारी आने पर निश्चित रूप से वैक्सीनेशन कराएं और दूसरों को भी प्रेरित करें।

    - लक्षण महसूस होने पर कोविड-19 जाँच कराएं।

    No comments

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728