कोविड से बचाव को जागरूकता के साथ चलाया जा रहा है टीकाकरण अभियान
कोविड से बचाव को जागरूकता के साथ चलाया जा रहा है टीकाकरण अभियान
- चिरैया प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर हो रहा है टीकाकरण
- वंचित लोगों को टीका लेने के लिए किया जा रहा है जागरूक
मोतिहारी, 03 नवम्बर । जिले के विभिन्न प्रखण्डों समेत चिरैया प्रखंड क्षेत्र के परेउवा पंचायत के सामुदायिक भवन में कोविड-19 से बचाव को लेकर लोगों को कोविड टीका के महत्व को समझाते एवं जागरूक करते हुए कोविड-19 जाँच व टीकाकरण किया जा रहा है। अभियान में केयर इंडिया के कर्मियों द्वारा भी सहयोग किया जा रहा है। केयर इंडिया के प्रखण्ड प्रबंधक अरुण कुमार व सीएचसी असदुल्लाह आबिद ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में टीकाकरण से वंचित लोगों को कोविड 19 का टीका लेने के लिए जागरूक किया जा रहा है। मौके पर 44 वर्षीय सुरेश प्रसाद यादव , (जो प्रखंड क्षेत्र के निवासी हैं) ने कहा पहले मैं सोचता था कि टीका लेने या न लेने से कोई फर्क नहीं पड़ता,,परन्तु बाद में मुझे एहसास हुआ कि-मेरी यह सोच गलत थी। कोविड एक वैश्विक महामारी है , पर टीकाकरण के कारण भारत में इसका फैलाव कम हो पाया है। भारत मे बना हुआ टीका दमदार है। अतः सभी लोगों को कोविड टीकाकरण कराना चाहिए। तभी कोविड के खतरों से बचा जा सकता है। सीएचसी असदुल्लाह आबिद ने ग्रामीणों को बताया कि -टीका लगने के बाद यदि कोई व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित हो भी जाता है, तब भी वैसे लोगों के जान जाने का खतरा नहीं रहता। इसलिए टीकाकरण अभियान में आमजन को सक्रिय भागीदारी निभानी चाहिए, एवं सही समय पर दोनों डोज़ लेकर सुरक्षित रहना चाहिए।
सुरक्षित पर्व त्यौहार मनाने के लिए कराएं टीकाकरण
सिविल सर्जन डॉ अंजनी कुमार का कहना है कि पर्व त्यौहारों के मौसम में कोरोना की तीसरी लहर के फैलने की संभावना जताई जा रही है। क्योंकि बाहरी व्यक्तियों ने जिन्होंने अभी भी कोविड की डोज़ नहीं ली है, वैसे लोग जो कोविड जाँच बिना कराए घर चले जा रहे हैं , ऐसे लोगों से कोविड फैलने का खतरा बरकरार है। ऐसे लोगों से हम सभी स्वास्थ्य कर्मी अपील करते हैं कि बाहर से आते ही वे लोग अपने नजदीकी बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर कोविड जाँच व टीकाकरण जरूर कराएं। कोरोना वैरियंट से बचने व सुरक्षित पर्व त्यौहार का आनंद लेने लिए कोविड का टीकाकरण बेहद आवश्यक है।
- दोनों प्रकार के टीके है उपलब्ध:
सीएस में कहा कि-जिले में आसानी से दोनों ही प्रकार का टीका उपलब्ध है। टीकों में किसी प्रकार का फर्क न करें।बिना डरे कोविड 19 का दोनों टीका लें व आनेवाले कोरोना वैरियंट से खुद के साथ परिवार समाज को सुरक्षित करें।
टीकाकरण के बाद भी करना है कोरोना प्रोटोकॉल का पालन:
टीकाकरण व कोरोना प्रोटोकॉल के पालन का ही परिणाम है कि वर्तमान स्थितियों में काफी सुधार हुआ है।इसलिए टीकाकरण के बाद भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें। उन्होंने बताया कि अभी संक्रमण दर 1.03 है, वहीं रिकवरी दर 98.09 है। मंगलवार तक कुल 32,23,758 टीका लोगों को दिया गया है। सिविल सर्जन ने कहा- जब तक सभी लोगों का टीकाकरण नहीं हो जाता कोरोना काल में सावधानी बरतने की जरूरत है । कोरोना से डरने की नहीं बल्कि सावधानी पूर्वक लड़ने की आवश्यकता है। कोविड की दोनों डोज़ लें, साफ मास्क लगाएं, बिना कारण भीड़ भाड़ में न जाएं,अनावश्यक रूप से बाहर न निकलें, घरों पर ही पर्व त्यौहार का आनंद लें।
No comments