सुरक्षा की भावना से कराया टीकाकरण:शिवकुमारी देवी
सुरक्षा की भावना से कराया टीकाकरण:शिवकुमारी देवी
- दूसरे डोज को भी माना अहम
- टीका को लोगों ने माना पूर्णरूप से सुरक्षित
मोतिहारी, 22 अक्टूबर ।
कोविड जैसी महामारी से बचाव में टीकाकरण बहुत बड़ी भूमिका निभा रहा है। मोतिहारी के वार्ड नं 10 की महिला शिवकुमारी देवी ने बताया कि मैंने कोविड टीकाकरण का दोनों डोज अब पूरा कर लिया है। वह कहती हैं कि मैनें समझदारी से काम लिया है , सुरक्षा की भावना से टीकाकरण कराया है। संभावित तीसरी लहर से अपने व परिवार को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए टीका लेकर एक आवश्यक कदम उठाया है, क्योंकि मैंने अपनी आंखों से लोगों को कोविड के दौर में संक्रमित होते देखा है। उस समय घर से निकलने, कामकाज भी करने में लोगों से मिलने जुलने में भी डर लगता था। परन्तु अब जब मेरे परिवार के सदस्यों ने भी टीकाकरण करवाया तो लगता है कि 100 करोड़ देशवासियों की तरह मैं भी कोरोना के भय से सुरक्षित हुई हूँ।
- भ्रम में न पड़ें, टीका जरूर लें:
शिवकुमारी देवी ने बताया कि पहले मुझे कोरोना का टीका लेने में भी भय था। मुझे लगता था कि कहीं कोरोना का टीका लेने के बाद मेरा शरीर कमजोर ना हो जाए। कहीं मुझे चक्कर न आने लगे, मेरा बीपी ना बढ़ जाए , क्योंकि कुछ लोगों ने यहां तक कि भ्रम फैला दिया था कि कोरोना का टीका लेने के बाद लोग बीमार पड़ जाएंगे। इस प्रकार के भय संशय के कारण भी मैंने कोविड का टीका लेने में देर कर दिया।, हालांकि अब मैं सोचती हूं कि लोगों के धोखा में नहीं पड़ना चाहिए था और समय पर ही टीका लेना चाहिए था। खैर मैं अभी सोचती हूं कि चलो अपनी गलती तो सुधारी अब मैंने संभावित तीसरी लहर से पहले ही खुद के साथ पूरे परिवार का टीकाकरण कराया है। मैं अब भी मास्क का प्रयोग करती हूं ,क्योंकि कोविड का दौर अभी खत्म नहीं हुआ है ।अभी भी भारत सहित पूरे विश्व में कोरोना का मामला देखा जा रहा है। इससे बचने के लिए मुझे लगता है कि सबसे मजबूत कड़ी है टीकाकरण कराया जाना। टीकाकरण के बाद भी कोरोना के प्रोटोकॉल का पालन सभी को करना होगा। तभी लोग कोरोना की लड़ाई को जीत पाएंगे ।
- टीका लेने के बाद भी कोविड प्रोटोकॉल का करें पालन:
शिव कुमारी देवी ने बताया कि मैनें पहली डोज़ आंगनबाड़ी में ही ली , वहीँ दूसरी डोज़ मोतिहारी के गाँधी चौक, हीरा लाल साह विद्यालय में ली। उन्होंने बताया कि लोग अब आसानी से टीकाकरण केंद्रों पर कोविड का टीका ले रहे हैं। अब मेरे मोहल्ले के सारे लोगों ने भी मेरे और अन्य लोगों के कहने पर टीकाकरण कराया है ।यह देखकर जानकर मुझे खुशी होती है कि मेरे साथ मेरे मोहल्ले ,परिवार, अगल-बगल, समाज के लोग टीकाकरण कराकर सारे सुरक्षित हैं। शिवकुमारी देवी ने बताया कि अभी भी कोविड के नियमों का पालन आवश्यक है ।आवश्यक होने पर ही घर से बाहर मास्क लगाकर निकलें। घर से बाहर निकलने के दौरान संयम बरतें व भीड़-भाड़ से बचें।
- दूसरा डोज़ लेना जरूरी है:
बनियापट्टी चौक के 28 वर्षीय युवा राजन कुमार ने कहा कि मैंने भी कोविड की दोनों डोज़ ली है।, कोरोना महामारी से बचाव के लिए कोविड टीकाकरण करवाना जरूरी है क्योंकि दूसरा डोज़ लिए बिना पूर्णरूपेण सुरक्षा सम्भव नहीं है। कोविड की दूसरी डोज़ के बाद ही शरीर में एंटीबॉडी का निर्माण होता है। तब शरीर कोरोना से लड़ने के लिए तैयार होता है । इसलिए कोविड की पहली डोज़ लेने के बाद सही समय पर दूसरी डोज़ भी जरूर ले। ताकि कोविड 19 का टीका लगवा के खुद के साथ अपने परिवार समाज को सुरक्षित रख सकें । आसानी से घर के बगल में ही टीका मिल जा रहा है । उन्होंने बताया कि टीकाकरण के बाद थोडी दिक्कतें हो सकती हैं जैसे किसी को हल्का बुखार, बदन दर्द, हल्का चक्कर ।इनसे घबराने की आवश्यकता नहीं है । बुखार ज्यादा लगे तो पैरासिटामोल का इस्तेमाल कर सकते हैं। टीका लेने पर 30 मिनट आराम करना आवश्यक है । हल्का सुपाच्य भोजन करें । किसी भी अफवाह में न पड़ें । टीकाकरण कराना हमसभी की जिम्मेदारी है, देश में बना हुआ टीका सुरक्षित है ।
No comments