जिले में 67784 नवदम्पत्तियों को दी जाएगी परिवार नियोजन की सलाह
जिले में 67784 नवदम्पत्तियों को दी जाएगी परिवार नियोजन की सलाह
- युवा उन्मुखीकरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन
- परिवार नियोजन को और गति देने की जरूरत
वैशाली। 26 अक्टूबर
सदर अस्पताल के सभागार में मंगलवार को परिवार नियोजन के लिए युवा उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जिला स्वास्थ्य समिति के सभी पदाधिकारी समेत बीएचएम और बीसीएम ने भाग लिया। पाथ इंटरनेशनल द्वारा परिवार नियोजन के इस युवा उन्मुखीकरण कार्यशाला की प्रशंसा करते हुए सिविल सर्जन डॉ प्रमोद कुमार सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के कई अन्य कार्यक्रमों की तरह ही परिवार नियोजन एक महत्वकांक्षी कार्यक्रम है। मौजूदा समय मे इसे और गति देने की जरूरत है। जिले में सैकड़ों ऐसे परिवार है जहां दो से ज्यादा बच्चें होने के बावजूद उनका ध्यान परिवार नियोजन के साधनों तक नही जाता है। ऐसे लोगो को स्वास्थ्य विभाग की ओर से आशा के माध्यम से चिन्हित कर जागरूक करने की जरूरत है। उत्तर भारत की तुलना में बिहार में परिवार नियोजन के प्रति अभी और जागरूकता की आवश्यकता है। इसे दूर किया जाए।
परिवार नियोजन के स्थायी उपाय पर बल
कार्यशाला में डीसीएम निभा रानी ने कहा कि परिवार नियोजन पर रोक लगाने के लिए कॉपर टी, गोली, इंजेक्शन व कंडोम बेहतर साधन है। इसका उपयोग ज्यादा से ज्यादा हो इसके लिए युवा कार्यक्रम के तहत जागरूक किया जाएगा। परिवार नियोजन के प्रति जागरूकता के लिए एक एप विकसित किया गया है। जिले में कुल 34 युवा कार्यकर्ता चिन्हित हैं। जिनके द्वारा लक्षित 67784 नव दंपत्तियों में से 15 से 24 आयुवर्ग वाले 57033 नव दंपत्तियों का अभी तक डिजिटल मैपिंग व 27971 लोगो को परिवार नियोजन संबंधित परामर्श दिया गया है। डीसीएम निभा रानी ने आशाओं से अनुरोध किया कि वे अपने मोबाइल में एमपीएआरआई एप्प डाउनलोड कर लें ताकि उन्हें परिवार नियोजन से संबंधित जानकारी देने में आसानी हो।
25723 लोगों को फिर से किया जाएगा मोबिलाइज
कार्यशाला के दौरान सिविल सर्जन डर प्रमोद कुमार सिंह ने कहा कि 28 अक्टूबर को होने वाले महाअभियान में मुख्य रूप से 25723 वैसे लोगों को समझाना है जिन्होंने टीकाकरण से मना किया है। उन्हें फिर से मोबिलाइज़ किया जाएगा। वहीं 116142 लोगों को टीकाकृत करने का प्लान है। वहीं इस महाअभियान में दूसरे डोज वालों पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा। टीके की किसी तरह की कोई कमी नही है। कार्यशाला के दौरान, सीडीओ, अस्पताल उपाधीक्षक, डीसीएम निभा रानी, युवा के राज्य कार्यक्रम प्रबंधक ममता बेहरा, राकेश झा, राज्य कार्यक्रम समन्वयक ज्योति कुमारी, जिला प्रतिनिधि सिमरन समेत अन्य लोग मौजूद थे।
No comments