महाअभियान में जिले में दो लाख टीकाकरण का लक्ष्य
महाअभियान में जिले में दो लाख टीकाकरण का लक्ष्य
- 7 हज़ार कोविड जांच का लक्ष्य प्रतिदिन
- महाअभियान में 886 टीम करेगी काम
मुजफ्फरपुर। 15 सितम्बर
17 सितंबर को चलने वाले कोविड टीकाकरण महाअभियान को लेकर तैयारी जोरों पर है। इस महाअभियान में दो लाख लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है।वहीं इसमें कुल 886 टीम काम करेगी। प्रत्येक पंचायत में कम से कम 2 टीम को लगाया गया है। अभियान की सफलता के लिए सभी प्रखंडों एवं शहरी क्षेत्रों में विशेष जागरूकता हेतु माइकिंग, आंगनवाड़ी स्तर पर प्रभातफेरी एवं जीविका के द्वारा जागरूकता का कार्यक्रम कराया जा रहा है। जागरूकता रथ भी चलाया जा रहा है।
महाअभियान के दिन सभी प्रखंडों के वरीय प्रभारी पदाधिकारी अपने -अपने प्रखंडों में उपस्थित रहेंगे। जिला स्तर से जिला स्तरीय अधिकारियों एवं स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों की भी टीम बनाई गई है।
सभी शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं रेड क्रॉस में विशेषकर द्वितीय डोज से संबंधित टीकाकरण प्राथमिकता के साथ किया जाएगा।
जिलाधिकारी ने की अपील
जिलाधिकारी ने आम लोगों से अपील की है कि जिन लोगों का पहला डोज लिए हुए 84 दिन या उससे अधिक हो चुका है वे दूसरा डोज का टीका जरूर लगवाएं। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन के द्वारा लगातार टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। कुल लक्ष्य का लगभग 50% की आबादी को पहला डोज का टीका दिया जा चुका है। 17 सितंबर को सभी लोग अपने निकटवर्ती टीका केंद्र पर आकर टीकाकरण करवाएं।
7 हज़ार जांच का लक्ष्य प्रतिदिन
जिले में कुल औसतन सात हजार जांच का लक्ष्य रखा गया है।
संभावित तृतीय लहर को लेकर हर स्तर पर तैयारी मुकम्मल की गई है। पर्याप्त संख्या में बेड़ो की उप्लब्धता के साथ ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, ऑक्सीजन सिलेंडर एवं सभी आवश्यक दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। सभी प्रखंडों से तीन चिकित्सा पदाधिकारी ,तीन जीएनएम एवं 9 एएनएम को प्रशिक्षित किया गया है। 447 बड़े सिलेंडर, 337 छोटे सिलेंडर और 261 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध है।
एसकेएमसीएच में 200 बेड, बीबी कॉलेजिएट में- 220, एमसीएच विंग:100 बेड
इसके अतिरिक्त सभी सामुदायिक /प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में 10 वर्ड विशेष रूप से तैयार किया गया है। जिसमें ऑक्सीजन कंसंट्रेटर ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ सभी आवश्यक दवाएं उपलब्ध कराई गई है।
फाइलेरिया उन्मूलन अभियान
दिनांक 20 सितंबर 2021 से जिले में फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम हेतु मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन का कार्य प्रारंभ किया जाएगा। इसमें कुल 2337 टीम का गठन किया गया है। इसमें 4600 कार्यकर्ता क्षेत्र में 15 दिन उक्त कार्य करेंगे।ये टीम कुल 800000 घरों में घर-घर घूमकर फाइलेरिया की दवा, एल्बेंडाजोल की गोली 2 वर्ष के ऊपर के सभी लोगों को खिलाएगी।वर्तमान में लगभग 500 फाइलेरिया के मरीज चिन्हित किए गए है।
वायरल मौसमी/ बुखार सामान्य तौर पर सीजनल बुखार है जिसका प्रकोप बरसात के बाद सामान्य तौर तौर पर नजर आता है। स्वास्थ्य विभाग और उसके एसकेएमसीएच प्रशासन को इस संबंध में निर्देशित किया गया है। वर्तमान में हालात नियंत्रण में है।पैनिक होने की कोई जरूरत नहीं है। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।स्वयं स्वास्थ विभाग के वरीय अधिकारियों द्वारा इस पर नजर रखी जा रही है।
No comments