किसी भी प्रकार का खबर व विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे 6201984873

  • Breaking News

    मोतिहारी के स्कूलों व वार्ड प्रतिनिधियों के आवास पर हुआ कोविड टीकाकरण

    मोतिहारी  के स्कूलों व वार्ड प्रतिनिधियों के आवास पर हुआ कोविड टीकाकरण 


    - अल्पसंख्यक लोगों के बस्तियों में कोविड टीकाकरण बढ़ावा को लेकर  डीएम ने लोगों को किया जागरूक 

    - समझ के साथ हो रहा है कोविड टीकाकरण 



    मोतिहारी, 01 जुलाई। मोतिहारी शहर के विभिन्न वार्डों 10, 11, 18, के स्कूलों, पुस्तकालयों के साथ जनप्रतिनिधियों के आवास पर कोविड-19 का टीकाकरण किया जा रहा है। टीकाकरण के कार्यों में एएनएम व समाजसेवियों ने भी काफी सहयोग किया है । गुरुवार को प्रखंड अन्तर्गत वार्ड संख्या 10 के अल्पसंख्यक लोगों के बस्तियों में कोविड-19 टीकाकरण के लिए कैम्प का आयोजन किया गया । जिसमें 18 वर्ष से ऊपर के साथ 45 वर्ष से ऊपर के लाभार्थियों को भी कोविड का टीका दिया गया। टीकाकरण के पूर्व  आधार द्वारा ऑनलाइन सत्यापन किया गया। फिर रजिस्ट्रेशन के बाद  लाभार्थी को टीका दिया गया।  टीकाकरण केन्द्र पर कोरोना प्रोटोकॉल के पालन के साथ टीकाकरण किया गया । वहीँ टीकाकरण के पूर्व  प्रखंड क्षेत्र में चौपाल लगा जागरूकता अभियान भी लगातार चलाया जा रहा है । 


    -डीएम ने लोगों को समझा कर कराया  टीकाकरण:

    मोतिहारी शहर के नवयुवक पुस्तकालय के साथ गाँधीचौक स्थित हीरालाल साह विद्यालय में जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने टीकाकरण का जायजा लिया ।  उन्होंने इस मौक़े पर चैम्बर ऑफ कॉमर्स व समाजसेवी लोगों के साथ अल्पसंख्यक बहुल बस्तियों के लोगों को कोविड 19 टीकाकरण के महत्व व फायदों को समझाकर टीकाकरण करवाया।


    - टीकाकरण, मास्क लगाने व सोशल डिस्टेंस को वार्ड प्रतिनिधियों ने की अपील :

    वार्ड नम्बर 11 की  महिला पार्षद अनिता देवी व समाजसेवी सुरेश प्रसाद  ने लोगों को टीकाकरण कराने ,मास्क लगाने, सोशल  डिस्टेंसिंग का पालन करने , समय-समय पर हाथों को साबुन से या सैनिटाइजर से साफ करते रहने के साथ बेवजह घरों से न निकलने की बातें बताई। उन्होंने लोगों से किसी भी अफवाह में न पड़ने की बातें बताई । वहीं वार्ड नंबर10 के पार्षद प्रतिनिधि राजा खान ने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में टीकाकरण में भाग लेने की अपील की । 


    कोरोना से बचने के लिए टीकाकरण है बेहद आवश्यक :


    पूर्वी चम्पारण के सिविल सर्जन डॉ अखिलेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया टीकाकरण के द्वारा देश में  लाखों  लोग सुरक्षित हो रहे हैं। कोविड से बचने के लिए देश मे चल रहा टीकाकरण बेहद सुरक्षित एवम प्रभावी है । टीकाकरण के बारे में वैज्ञानिक अनुसंधान में अब यह बात सामने आ रही है कि जिन लोगों ने कोविड- 19 का दोनों डोज लिया है और अगर वो कहीं से भी कोरोना से संक्रमित हो भी जाते हैं तो स्वस्थ होने में उन्हें अधिक समय नहीं लगता है।

    सिविल सर्जन ने बताया जगह -जगह मास्क पहनने व कोरोना से बचने के लिए जागरूकता  फैलायी जा रही है। कोरोना के मरीज मिलने पर जांच करने के बाद उन्हें होम क्वारंटाइन  किया जा रहा है। वहीं गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड में मरीजों का इलाज किया जा रहा है। आरटी पीसीआर जांच एवं एंटीजन टेस्ट बढ़ाया  जा रहा है । जब तक सभी लोगों का टीकाकरण नहीं हो जाता कोरोना काल में सावधानी बरतने की जरूरत है । 

    45 वर्षों से ऊपर के लाभार्थियों का हो रहा है  टीकाकरण  

    केयर इंडिया के जिला प्रतिनिधि अभय कुमार भगत ने बताया मोतिहारी में विशेष अभियान चलाकर कई स्वास्थ्य केंद्रों पर 18 वर्ष एवम 45 साल से ऊपर के लोगों का कोविड का टीकाकरण किया जा रहा है। सभी को आगे आकर इसका फायदा उठाना चाहिए। उन्होंने कोविड से बचाव के लिए लोगों को किसी भी जगह पर जाने से पहले मास्क जरूर लगाने को कहा है । कहा इस बात का जरूर ध्यान दें कि आपका मास्क उतरने न पाए। खांसने और छींकने वाले लोगों से रहें दूर। बिना आवश्यक कार्य के घरों से बाहर न जाएं  ।

    टीकाकरण केन्द्र पर समाजसेवी प्रभात कुमार, पूर्वी चम्पारण टेम्पू रिक्शा चालक संघ अध्यक्ष , माहताब खान,ने टीका लेकर लोगों को जागरूक किया । 

    मौके पर वार्ड प्रतिनिधि,एएनएम व अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे ।



    No comments

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728