किसी भी प्रकार का खबर व विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे 6201984873

  • Breaking News

    जीविका दीदियों को कोविड 19 टीकाकरण कराने के लिए चलाया जा रहा है जागरूकता अभियान

    जीविका दीदियों को कोविड 19 टीकाकरण कराने के लिए चलाया जा रहा है जागरूकता अभियान


    - "जीविका दीदियों ने ठाना है दोनों टीकाकरण करवाना है" का दिया नारा

    -  टीके से वंचित जीविका दीदियों को कोविड-19 टीका लगवाने के लिए हुई बैठक

    मोतिहारी, 03 जुलाई।

    जिले में अबतक टीकाकरण से वंचित जीविका दीदियों के कोविड 19 टीकाकरण के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के दौरान "जीविका दीदियों ने ठाना है दोनों टीकाकरण करवाना है" का नारा दिया गया है। टीके से वंचित जीविका दीदियों को कोविड-19 टीका लगवाने के लिए एक बैठक भी हुई है। चिरैया प्रखण्ड के महुअवा, बाहुआरवा महादलित सामुदायिक भवन में जीविका के प्रखंड समन्वयक सतीश कुमार द्वारा जीविका दीदियों के शत प्रतिशत टीकाकरण कराने एवं कोविड 19 टीकाकरण से वंचितों को समझाकर टीका लगवाने के लिए बैठक का आयोजन किया गया। इधर  जिले के सदर अस्पताल, प्रखंडों के स्वास्थ्य केंद्रों व आंगनबाड़ी केंद्रों पर कोविड 19 टीकाकरण के लक्ष्य प्राप्ति के लिय  45 वर्ष से ऊपर के साथ 18 वर्षों से ऊपर के लभुकों का जागरूकता के साथ टीकाकरण हो रहा है। पूर्वी चम्पारण जिले का बनकटवा प्रखण्ड शत प्रतिशत टीकाकरण करने वाला बिहार का पहला प्रखण्ड बना, जिसपर स्वास्थ्य मंत्री ने खुद जिले व प्रखण्ड वासियों को धन्यवाद भी दिया है । 

     शत प्रतिशत टीकाकरण के लिए लोगों से टीका लेने की अपील -

    जीविका के प्रखण्ड सामुदायिक समन्वयक ने बैठक के दौरान बताया कि जल्द ही पूर्वी चम्पारण जिला का  पिपराकोठी भी शत प्रतिशत कोविड 19  टीकाकरण कराने वाला प्रखण्ड बन जाएगा। हमसभी को लोगों से टीका लेने के लिए अपील करना चाहिए ताकि चिरैया का भी स्थान शत प्रतिशत टीकाकरण की सूची में आए। उन्होंने कहा कि मोतिहारी सदर अस्पताल, सदर  स्वास्थ्य केंद्र, आदापुर, सुगौली ,चिरैया पकड़ीदयाल ,चकिया , मेहसी के स्वास्थ्य केन्द्रों के साथ आंगनबाड़ी केंद्रों के  टीकाकरण सत्र स्थलों  पर 18 साल से ऊपर के लाभुकों का टीकाकरण  हो रहा है। अब लाभुक आसानी पूर्वक आधार कार्ड लेकर स्वयं अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्र का चयन कर टीकाकरण करवा रहे हैं ।

    - टीकाकरण में  न करें संकोच:

    जीविका प्रखण्ड सामुदायिक समन्वयक सतीश कुमार ने बताया कि 18 साल से 44 आयुवर्ग के लोगों का टीकाकरण का कार्य जिले में तेज गति में हो रहा है। राज्य सरकार द्वारा जारी निर्देश के बाद टीका वैन द्वारा प्रचार प्रसार के कारण लोगों में कोविड टीका लेने में रूचि दिखाई दे रही हैं। ऐसे में लोग किसी के बहकावे में आयें। उन्होंने कहा कि  मैंने खुद टीका लगवाया है मुझे किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं है । आपलोग भी खुद टीका लगवाएं  औऱ अपने संबंधियों ,हित मित्रों को टीके लगवाने के लिए जरूर अपील करें।

    - कोविड19 से बचाव को सुरक्षित है टीका:

    कोरोना का जो टीका लगाया जा रहा है वह पूरी तरह सुरक्षित है । इसे लगवाने के साथ ही देखा जा रहा है कि पहले से महामारी का प्रभाव कम हुआ है । कोविड का दोनों  डोज़ लगवाएं  ताकि आपके शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता  बनें औऱ आप संक्रमित न हो । इस  मौके पर प्रखण्ड सामुदायिक समन्वयक सतीश कुमार के साथ कई जीविका दीदियाँ, ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाएँ  उपस्थित थीं ।

    टीकाकरण के बाद भी निम्न कोविड प्रोटोकॉल का करते रहें पालन:-

    * अपनी बारी आने पर टीकाकरण अवश्य कराएं  ।

    • मास्क का प्रयोग अवश्य करें

    • हाथों को बार-बार पानी और साबुन से धोएं या सैनिटाइज करें ।

    • परस्पर सामाजिक दूरी बनाकर रखें

    • कार्य के दौरान अति आवश्यक वस्तु  को ही छुए

    • अनावश्यक रूप से बाहर न निकलें। घरों में सुरक्षित रहें ।

    No comments

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728