रक्सौल युवा कांग्रेस ने किया पेट्रोल डीजल के दामों में बेतहाशा वृद्धि को लेकर किया अनोखा विरोध-प्रदर्शन।
आज दिनांक 17.06.2021 रोज गुरुवार को शहर के पेट्रोल पंप पर रक्सौल युवा कांग्रेस के बैनर तले रक्सौल विधानसभा अध्यक्ष मनोरंजन तिवारी के नेतृत्व में पेट्रोल एवं डीजल के दामों में बेतहाशा वृद्धि को लेकर बल्लेबाजी करते हुएअनोखा विरोध-प्रदर्शन किया गया।
बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव सह गोपालगंज प्रभारी प्रोफेसर अखिलेश दयाल ने कहा कि भारत देश युवाओं का देश है 2014 के पूर्व जब पेट्रोल डीजल के दाम बढते थे तो सरकार सङक से लेकर सदन तक हल्ला बोलती थी लेकिन आज जो लोग वर्तमान सरकार के केन्द्रीय मंत्रिमंडल में शामिल हैं जब उनसे सवाल पूछा जाता है तो जबाव दिया जाता है पेट्रोल डीजल के दाम हमारे नियंत्रण से बाहर है।
प्रदेश महासचिव ने पेट्रोल पंप पर क्रिकेटर की भूमिका में पेट्रोल एवं डीजल के सैकड़ा पार करने पर बल्ला दिखाकर सरकार को तंज कसते हुए बधाई और धन्यवाद दिया साथ ही साथ केन्द्र सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि देश के इतिहास में पहली बार पेट्रोल एवं डीजल के दाम तिहाई आकङो में है जिससे यह स्पष्ट पता चल रहा है कि वर्तमान की सरकार अडानी एवं अंबानी ग्रुप की चौकीदारी व वफादारी कर रही है ।
प्रदेश महासचिव ने कहा कि एक तरफ वैश्विक महामारी में लाॅकडाउन की मार तो दुसरी तरफ बेतहाशा महंगाई।आज की देश की स्थिति यह है कि "हाथी के दांत दिखाने के कुछ और खाने के कुछ और" आज देश की जनता को समझ आने लगा है कि यह देश कांग्रेस ही चला सकती है भाजपा के वश की बात नहीं है।
प्रदेश महासचिव ने कहा कि आज देश महंगाई को लेकर सङक से लेकर सदन तक जब हल्ला बोल रही है तो उन्हे देशद्रोही करार करके कैदखानों में डाला जा रहा है और दुसरे तरफ़ उन्मादी लोग कहते हैं महंगाई देश हित में है।
उक्त कार्यक्रम में कुणाल कुमार, बिन्नी पांडे, महम्द साहिल, मोनु कुमार, विश्वास कुमार,बादल कुमार, नितेश कुमार, सहित अनेकों युवा उपस्थित थे।
No comments