जीविका यंग प्रोफेशनल ने खुद लेकर टीका करायी टीकाकरण की शुरुआत
जीविका यंग प्रोफेशनल ने खुद लेकर टीका करायी टीकाकरण की शुरुआत
- ग्रामीण कर रहे थे टीकाकरण से इंकार
- अल्का और नम्रता की समझदारी से गांव वालों का हुआ टीकाकरण
- टीकाकरण सत्र पर भी टीके को लेकर मिटा भ्रम
मुजफ्फरपुर। 16 जून
जीविका की यंग प्रोफेशनल ने खुद टीका लेकर किया लोगों को जागरुक।
कोविड की जंग की कड़ी कमजोर न हो, टीके पर लोगों के मन में कोई भ्रम न रहे। इसके लिए दो जीविका की दो यंग प्रोफेशनल दिव्या और नम्रता ने मिसाल कायम की है। बुधवार को टीकाकरण के लिए आयोजित होने वाले मेगा कैंप के स्वास्थ्यकर्मी तब मायूस हो गए, जब ग्रामीणों ने टीका लेने से इंकार कर दिया। यहां पर जीविका की दो यंग प्रोफेशनल ने लोगों में जागरुकता लाने के उद्देश्य से पहले खुद का टीकाकरण कराया। जिसे देख गांव वाले भी टीकाकरण में बढ़ -चढ़ कर हिस्सा लिया।
ग्रामीणो के भ्रम को मिटाया
यंग प्रोफेशनल नम्रता कहती हैं कि जब स्वास्थ्य टीम बोचहां प्रखंड अंतर्गत लोहसरी पंचायत के भूसाही गांव पहुंची। पहुंचने के बाद देखा कि वहां पर सन्नाटा है। जब ग्रामीणों से पूछा गया तो पाया कि उन्हें टीकाकरण को लेकर काफी भ्रम है। उनके मन में भ्रम था कि टीका लेने से वह बीमार हो जाएगें। वहीं इससे प्रतिकूल प्रभाव हो जाते हैं। वहीं यंग प्रोफेशनल दिव्या कहती हैं कि लोगों के मन से भय को मिटाने के लिए हमने फैसला किया कि ग्रामीणों के सामने हम ही क्यों न टीका ले लें। जिससे उनके मन में बैठी भ्रांतिया निकल जाए। जब मैंने और नम्रता ने टीका लिया तब जाकर गांव वालों भी धीरे-धीरे आने लगे। देखते ही देखते सत्र पर अच्छी संख्या में लोग आए। सत्र पर भी लोगों के मन में टीकाकरण के प्रति गलत सोंच को मिटाया गया।
लोगों से की अपील
नम्रता और दिव्या ने गांव के 18 प्लस और 45 प्लस के लोगों से टीकाकरण कराने की अपील की और कहा कि कोविड के टीकाकरण से उनके शरीर में कोविड के प्रति लड़ने में मदद मिलेगी। वहीं संक्रमण हो जाने पर भी कभी गंभीर स्थिति का सामना नहीं करना पड़ेगा।
No comments