किसी भी प्रकार का खबर व विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे 6201984873

  • Breaking News

    जिला नियोजनालय, पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी द्वारा दिनांक 25.06.2021 (शुक्रवार) को एक दिवसीय जॉब कैम्प का आयोजन किया जा रहा है।

    *जिला नियोजनालय, पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी द्वारा दिनांक 25.06.2021 (शुक्रवार) को एक दिवसीय जॉब कैम्प का आयोजन किया जा रहा है।* 

    इस कैम्प का आयोजन संयुक्त श्रम भवन आई0टी0आई0 परिसर, मोतिहारी में होगा।

    श्रम अधीक्षक - सह - जिला नियोजन पदाधिकारी, श्री राकेश रंजन ने जानकारी देते हुए बताये कि इस कैंप के माध्यम से अभ्यर्थियों का चयन Rajray Securex Pvt. Ltd. Patna द्वारा  किया जाएगा और उनका कार्यस्थल संबलपुर उड़ीसा होगा।

    इस रोजगार कैम्प में कुल 75 अभ्यर्थियों को सिक्योरिटी गार्ड के पद पर भर्ती किया जाना है। जिसके लिए योग्यता मैट्रिक पास, उम्र 20-40 और इसका मानदेय दस हज़ार प्रति माह रखा गया है। 

    साथ ही 10 अभ्यर्थियों को सिक्योरिटी सुपरवाइजर के पद पर नियुक्त किया जाएगा। जिसके लिए योग्यता स्नातक पास रखा गया है, उम्र 30-40 और इसका मानदेय बारह हज़ार रुपए प्रति माह रखा गया है।

    1 comment:

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728