चांदनी चौक पर बोलेरो व यात्री बस में जोरदार टक्कर, इंटर की परीक्षा देने जा रही छह छात्राएं व अन्य जख्मी
मुजफ्फरपुर। चांदनी चौक ओवरब्रिज-धर्मकांटा के समीप गुरुवार पौने बारह बजे तेज रफ्तार एक यात्री बस व इंटर परीक्षा के परीक्षार्थी सवार बोलेरो के बीच आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गया। बोलेरो में सवार कई छात्राएं टक्कर के बाद खुली गेट से सड़क पर फेंका गई। बोलेरो सवार छह छात्राएं, उनके परिजन और चालक जख्मी हो गई। बस बोलेरो को करीब 20 गज तक घसीटकर आगे तक ले गयी। जहां एक पिकअप से भी टकरायी। इससे मौके पर अफरातफरी व चिखपुकार मच गया। स्थानीय लोग भी जुट गए।
सभी को आननफानन में बैरिया गोलंबर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां दो सगी बहनों को आईसीयू में एडमिट कराया गया। वहीं अन्य को इमरजेंसी से ही प्राथमिक उपचार कर छोर दिया गया। ये सभी परीक्षा में शामिल भी हुई। जबकि, आईसीयू में भर्ती दोनों बहनों की स्थिति गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने बोलेरो, पिकअप व यात्री बस को जब्त कर लिया है। बस का चालक भी पुलिस कस्टडी में है। इसकी सूचना पर ब्रह्मपुरा पुलिस व क्यूआरटी भी मौके पर पहुंची। सभी को अस्पताल ले गयी। बस में सवार यात्रियों में भी भगदड़ मच गई। वे लोग किसी तहर अपना सामान लेकर बस से उतरे और बरैया बस स्टैंड गए। ब्रह़मपुरा थानेदार अनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि दो छात्राओं की स्थिति गंभीर बनी हुई है। बस, बोलेरो व पिकअप को जब्त किया गया है। घायलों के बयान के बाद चालक पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
घायलों में दो सगी बहने भी शामिल :
घायलों में बरूराज थाना के परसौनीनाथ गांव निवासी शबाना खातून, शबीला खातून, माहिनूर, अफसाना, नजमा खातून आदि शामिल है। वहीं, घटना के बाद से बोलेरो चालक गायब बताया जा रहा है। घायलों में शबाना खातून व शबीला खातून की स्थिति काफी गंभीर बतायी जा रही है। दोनों को आईसीयू में शफ्टि किया गया है। दोनों अपनी सगी बहनें है।
भाग रहें बस चालक की भीड़ ने कर दी पिटाई :
घटना के बाद भाग रहे बस के चालक को भी स्थानीय लोगों ने पकड़ कर पिटाई कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बस चालक को भीड़ से बचा कर थाने ले आयी। देर शाम तक आरोपी बस चालक से थाने पर पूछताछ की जा रही थी। उसकी पहचान मोतिहारी हरसद्धिि निवासी पप्पू दूबे के रूप में हुई है। थानेदार अनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि सूचना मिलने पर गश्त कर रही पुलिस ने मौके पर पहुंची। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बस चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
रोहुआ स्थित एक परीक्षा सेंटर जा रही थी छात्राएं :
घायल छात्राओं के परिजनों ने बताया कि बोलेरो परीक्षा दिलाने के लिए भाड़ा किया था। बोलेरो सवार सभी छात्राएं व उनके परिजन एक ही गांव के है। छात्राओं का परीक्षा सेंटर रोहुआ में था। सभी छात्राओं का दूसरे शफ्टि में परीक्षा थी। छात्राएं व उनके परिजन गांव से बोलेरो पर सवार होकर परीक्षा सेंटर जा रहे थे। बैरिया में जाम लगी हुई थी। किसी तरह वहां से निकल कर चांदनी चौक ओवरब्रिज की ओर जा रहे थे। इसी बीच धर्मकांटा के समीप भगवानपुर की ओर से आ रही बस ने बोलेरो में ठोकर मार दी।
AN Bihar News
रिपोर्टर
राजेश मिश्रा,
No comments