किसी भी प्रकार का खबर व विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे 6201984873

  • Breaking News

    अच्छे दिन आयेंगे बस एक चुनावी जुमला- बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव सह गोपालगंज प्रभारी प्रोफेसर अखिलेश दयाल।

    अच्छे दिन आयेंगे बस एक चुनावी जुमला
          आज दिनांक 28.02.2021 रोज रविवार को शहर के कौङिहार चौक चौधरी चरण सिंह गोलम्बर के चौराहे पर बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव सह गोपालगंज प्रभारी प्रोफेसर अखिलेश दयाल ने नेतृत्व मे छोटे दुकानदार से लेकर आने-जाने वाले यात्रियो को मिठाई खिलाकर केन्द्र सरकार की आलोचना करते हुए सवाल किया कि"अच्छे दिन आ गए है"मोदी है तो महंगाई है"मोदी है तो मुमकिन हैं" जैसे सवाल राहगीरो से पुछा तो लोगो ने केन्द्र की भाजपा सरकार और बिहार की डबल इंजन की सरकार को खरी-खोटी सुनाने का कार्य किया। प्रदेश महासचिव ने कहा कि श्रीराम के देश मे पेट्रोल-डीजल के दाम 100 पार है माता सीता के देश नेपाल मे 70 रूपये महापंडित रावण के देश श्रीलंका मे 52 से 55 रूपये है आखिरकार यह सरकार देश की 130 करोङ जनता को यह क्यो नही बताना चाहती कि अब पेट्रोल-डीजल व घरेलू गैस ही सरकार के आमदनी का एक स्रोत बचा हुआ है।
      प्रदेश महासचिव ने कहा कि"अक्कङ बक्कङ बम्बे बो डीजल 90 पेट्रोल 100" घरेलू गैस का दाम 925 रूपये ,सरसो तेल 152 रूपये प्याज 45 रूपये अरहर दाल 120 महंगाई चरम सीमा पर है। 
     प्रदेश महासचिव ने कहा कि 73 वर्षो के इतिहास मे ऐसी पहली सरकार है जो अपनी मर्जी के लिए गये फैसले को मध्यमवर्ग,गरीब और मजदूरवर्गो पर जबरदस्ती थोपना चाहती है जब आम जनता सरकार का विरोध करती है तो उन्हे देशद्रोही कहा जाता है आम जनता को अब अंग्रेजी हुकूमत के इंग्लैंडि फरमान याद आ रहे है।
     प्रदेश महासचिव ने कहा आज केन्द्र की तानाशाही भाजपा सरकार "हम दो हमारे दो" के नीति पर सरकार चला रही है देश के सभी सरकारी ऐजेंसियो पर कब्जा प्रधानमंत्री व गृहमंत्री का है और उनका नियंत्रण अडानी व अंबानी समूह का है।
      प्रदेश महासचिव ने कहा कि केंद्र सरकार पुरी तरह दृढ़संकल्पित है कि देश के 130 करोङ जनता को इतना मजबूर बना देना है कि केन्द्र की अहंकारी और घमंडी सरकार के खिलाफ आवाज न उठा पाये जिसका ज्वलंत उदाहरण किसान आन्दोलन और महंगाई को लेकर विरोध-प्रदर्शन है ।
     प्रदेश महासचिव ने केन्द्र सरकार पर छलावा और धोखाधडी का आरोप लगाते हुए कहा कि 2014 के घोषणापत्र के अनुसार एक भी जनसरोकार कार्य हुए ही नही है जब सरकार से विपक्ष सदन के पटल पर सरकार सवाल पुछती है तो जबाब होता है सब समयानुसार ठीक हो जाएगा उक्त कार्यक्रम मे आदापुर कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष लालबाबू सिंह, महासचिव अनिल कुमार गुप्ता,महम्द इमरान,अफरोज आलम,मनीष कुमार,महेश कुमार,विश्वनाथ महतो,मयंक कुमार सहित अनेको युवा उपस्थित थे।

    No comments

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728