किसी भी प्रकार का खबर व विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे 6201984873

  • Breaking News

    रक्सौल युवा कांग्रेस ने स्टेशन अधीक्षक को सौपा ज्ञापन।

    आज दिनांक 27.02.2021 रोज शनिवार को रक्सौल युवा कांग्रेस के तत्वावधान मे रक्सौल विधान सभा अध्यक्ष मनोरंजन तिवारी के नेतृत्व मे चार सदस्यीय टीम के द्वारा 5 सूत्री मांग को सौंपा गया।
         बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव सह गोपालगंज प्रभारी प्रोफेसर अखिलेश दयाल ने कहा कि विश्व का सबसे बङा नेटवर्क रेलमार्ग है जो सभी वर्गो के लिए मिल का पत्थर साबित होता रहा है  लेकिन कोरोना का बहाना बनाकर आमजनो के पाकेट पर सीधे डकैती किया जा रहा है ।प्रदेश महासचिव ने कहा कि डीआरएम समस्तीपुर,माननीय रेलमंत्री को प्रतिलिपि प्रेषित करते हुए पांच मांगो का ज्ञापन सौंपा गया है
    (१)रक्सौल पाटलिपुत्रा इंटरसिटी एक्सप्रेस 15202 को पुन: बहाल। 
    (२)पाटलिपुत्र स्पेशल 03215 को पुन:बहाल किया जाए। 
    (३)स्पेशल ट्रेन के नाम पर आमजनो से अधिक रूपये किराये के तौर पर जो लिया जा रहा उसे वापस किया जाए। 
    (४)फुट ओवरब्रिज का कार्य जो निर्माणाधीन है उसे पुरा किया जाए। 
    (५)जिला मोतिहारी से रक्सौल आने के लिए शाम 4.00बजे एक ट्रेन की व्यवस्था। 
     प्रदेश महासचिव ने कहा कि एक तरफ केन्द्र सरकार आमजनो को भरोसा दिलाकर बङे- बङे लच्छेदार भाषणो से यह भरोसा दिलाती है कि हमारी सरकार "सबका साथ सबका विकास"मे विश्वास रखती है लेकिन अब देश की 130 करोङ जनता को सब एक सपने सा दिख रहा है क्योकि एक तरफ सरकार सफेद झूठ का सहारा लेकर सत्ता पर काबिज है तो दूसरी तरफ निजीकरण का दौर चलाकर देश की सरकारी संपति को अपने व्यापारी मित्रो को बेचने का कार्य कर रही है ।प्रदेश महासचिव ने कहा आनेवाला समय मे देश की सभी संपत्तियो पर बङे व्यापारियो का कब्जा होगा और किसान, मजदूर, युवा,सरकारी कर्मचारी उनके बंधुआ गुलाम।
     प्रदेश महासचिव ने कहा अगर एक सप्ताह के अन्दर आमजनो के हितो मे ट्रेनो का परिचालन आरंभ नही होगा तो युवा कांग्रेस चरणबद्ध आन्दोलन किया जाएगा उक्त प्रतिनिधिमंडल मे आदापुर कांग्रेस अध्यक्ष लालबाबू सिंह, कांग्रेस महासचिव अनिल कुमार गुप्ता शामिल थे।

    No comments

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728