किसी भी प्रकार का खबर व विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे 6201984873

  • Breaking News

    रक्सौल लक्ष्मीपुर में वाईएस बजाज शो रूम का हुवा उद्घाटन,मुख्य अतिथि डॉ संजय जयसवाल।

    व्यवसाय बढ़ेगा तभी राज्य समृद्ध होगा। उत्पादन की स्थिति बहुत कमजोर हैं। छोटे-मोटे उद्योग लगाने होंगे। उद्योग के साथ ही युवाओं को रोजगार मिलेगा। व्यापार बढ़ाने में जो भी सहयोग होगा करेंगे।ब्यवसाय  बढ़ेगा तभी देश आर्थिक रूप से होगा सबल :- सांसद डॉ  संजय जायसवाल।
    बिहार में ब्यवसाय को बढ़ावा देने   और ब्यवसायियो को सुरक्षा प्रदान करने  के   लिये सरकार प्रतिबद्ध है।ब्यवसाय बढ़ेगा तभी देश आर्थिक रूप से सबल होगा।उक्त बातें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद डॉ संजय जयसवाल ने बुधवार को लक्ष्मीपुर रक्सौल स्थित वाईएस बजाज शो रूम के उद्घाटन के दौरान उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा ।उन्होंने कहा सीमावर्ती शहर रक्सौल में ऐसा शो रूम खुलने से कई बेरोजगारों को रोजगार का भी अवसर मिलेगा।शो रूम का उद्घाटन मुख्य अतिथि  सांसद डॉ संजय जायसवाल,भाजपा बिधायक प्रमोद कुमार सिन्हा , एसएसबी 47 वीं वाहिनी के  कमांडेंट प्रियवर्त शर्मा ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया ।पूर्व राज्य सभा सदस्य साबिर अली ने आगन्तुक अतिथियो  का स्वागत पुष्प गुच्छ व अंगवस्त्र देकर दिया।इस मौके पर पूर्व मंत्री श्याम बिहारी प्रसाद,यासमीन साबिर अली,शो रूम के प्रोपराइटर जुनैद अली, भाजपा प्रदेश महामंत्री (भाजयुमो) इंजीनियर जितेंद कुमार ,सांसद प्रतिनिधि राजकिशोर राय, प्रमुख ब्यवसायी दिनेश धनौठिया,पूर्व मुखिया अजय पटेल,भाजपा नेता राजकुमार गुप्ता,भाजपा नेता गुड्डू सिंह,मनीष दुबे,भाजपा जिला महामंत्री अशोक पांडेय,सुभाष सिंह,पूर्व प्रमुख महमद नुरुल हसन, हफीज अंसारी,अताउर्रहमान अता,पूर्व उपप्रमुख नायाब आलम,संजीव सागर,बिपिन मिश्रा, इंद्राशन पटेल,शिव पूजन साह,सरवर आलम,शब्लू श्रीवास्तव,जाने आलम,ई अली इमाम,शौकत अली सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे ।

    No comments

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728