रक्सौल युवा कांग्रेस ने पुलवामा हमले में शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि।
आज दिनांक 14-02-2021 रोज रविवार को शहर के कौङिहार चौक स्थित किसान नेता चौधरी चरण सिंह मूर्ति के नीचे रक्सौल युवा कांग्रेस के बैनर तले विधान सभा अध्यक्ष मनोरंजन तिवारी के नेतृत्व में सबसे बड़े आतंकवादी हमले में 42 जवानों की दुसरी बरसी पर श्रद्धांजलि और पुष्पार्पण किया गया।
बिहार युवा कांग्रेस के महासचिव सह गोपालगंज प्रभारी प्रोफेसर अखिलेश दयाल ने कहा कि 2019 के आम चुनाव के ठीक दो महिने पहले सबसे बड़ा आतंकवादी हमला हुआ जब सरकार से सवाल पूछे गये तो सरकार ने प्रशासनिक चूक का हवाला दिया 350 किलो आरडीएक्स आसानी से दहशतगर्दो के द्वारा जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में पहुंचाया गया जिसकी जानकारी पूर्व में खुफिया एजेंसी के द्वारा दिया था तो फिर सरकार ने ठोस कदम क्यो नही उठाया? प्रदेश महासचिव ने कहा उक्त घटना के दो वर्ष बीत चुके हैं लेकिन देश की मजबूर सरकार ने आज तक इस गुत्थी को नही सुलझा पायी बस अपनी गद्दी के लिए देश के 42 जाबांज जवानों की बलि चढा दी। प्रदेश महासचिव ने कहा कि आजतक 56" का दावा करनेवाली सरकार के द्वारा 42 जवानों को शहीद का दर्जा नही दिला पायी आज भी देश की 130 करोङ जनता उस गद्दार को जानना चाहती है कि असली गुनेहगार कौन है?प्रदेश महासचिव ने कहा कि केन्द्र में बैठी सरकार ने इस घटना पर सफाई देते हुए कहा था कि "बस यह एक संयोग था"लेकिन देश की आबादी को लगता है कि "यह एक प्रयोग था" लेकिन जब जब 14 फरवरी आएंगे उन जाबांज जवानों को श्रद्धांजलि पुरा देश तो देगा ही लेकिन अनगिनत सवाल भी होंगे जिस घटनाओं पर जबाब देने से केन्द्र में बैठी भाजपा सरकार भागती रही है आज भी शहीदों के माता-पिता और पत्नियों को एक आस लगाये बैठे हैं कि कभी न कभी इस रहस्य से पर्दा उठेगा और हमें न्याय मिलेगा उक्त कार्यक्रम में अवधेश कुमार यादव ,देवेन्द्र पाण्डेय,देवेश कुमार,महेश वर्मा,अफरोज आलम,शशिकांत साह,विशाल कुमार,मनोज कुमार,सन्नी कुमार,सुकान्त कुमार,महेन्द्र कुमार,सदरे आलम,महम्द इमरान,हनीफ मियां सहित अनेकों युवा उपस्थित थे।
No comments