प्रकाश कुमार चौहान,रक्सौल। पांच सूत्री पंचायत योजना में महिला और बच्चों के लिए विशेष बजट के लिए किया गया बैठक
पाँच सूत्री पंचायत योजना में महिला और बच्चों के लिए विशेष बजट के लिए किया गया बैठक ----------------------------------------------------------------------------
प्रखण्ड क्षेत्र के भेलाही और हरनाही पंचायत में द डंकन अस्पताल रक्सौल के द्वारा पाँच सूत्री कार्यक्रमो के उदेश्यों के ऊपर बैठक किया गया बैठक में पंचायत बजट के अंतर्गत सात निश्चय योजना के साथ साथ बच्चों और महिलाओं के लिए अलग से विशेष बजट बनाने के लिए भेलाही पंचायत एवं हरनाही पंचायत के जन प्रतिनिधियों के साथ बैठक किया गया । बैठक के दौरान यह चर्चा किया गया कि आने वाले वितीय बर्ष में हम सब जन प्रतिनिधियों और समाज सेवियो को सरकार के साथ वकालत करके महिलायों और बच्चों के लिए सरकार से अलग से विशेष बजट पास कराना चाहिए ताकि हमारे समाज की महिलाएं और बच्चे शोषण से बचे और वे हमारे समाज मे आगे बढ़े और उनके प्रति समाज मे सम्मान बढ़े, साथ ही महिलाओं के लिए जॉब कार्ड और आयुष्मान स्वास्थ्य कार्ड से ज्यादा से ज्यादा मात्रा में महिलाओं के जोड़ने के लिए प्रतिनिधियों से अनुग्रह किया गया ,सभी प्रतिनिधि बोले कि महिलाओं के बच्चों के विशेष बजट के लिए जिले में बात करने के बाद हम लोग इसे वितीय बर्ष के बजट में शामिल करेंगे ।मौके पर मुखिया अजय पटेल,गौतम कुमार ,महेंद्र पटेल ,उप मुखिया सोनेलाल राम सहित अन्य जन प्रतिनिधि सामिल थे ।
No comments