प्रकाश कुमार चौहान,रक्सौल रक्सौल युवा कांग्रेस ने भारत-रत्न को दिया श्रद्धांजलि
रक्सौल युवा कांग्रेस ने भारत-रत्न को दिया श्रद्धांजलि:-आज दिनांक 03.12.2020 रोज गुरुवार को रक्सौल युवा कांग्रेस के बैनर तले रक्सौल विधान सभा अध्यक्ष मनोरंजन तिवारी के नेतृत्व में स्वतंत्र भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद के 136 वीं जयंती पर पुष्पार्पण किया गया।डॉ राजेंद्र प्रसाद के महान व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव सह गोपालगंज प्रभारी प्रो.अखिलेश दयाल ने कहा कि बिहार कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष रहे छात्र जीवन से ही मेधावी और प्रतिभावान विद्यार्थी रहे।छात्र जीवन में ही उनके उत्तरपुस्तिका पर लिखा गया " परीक्षा लेनेवाला से बेहतर है परीक्षा देनेवाला" ।प्रदेश महासचिव ने कहा कि उनका योगदान भारतीय स्वतंत्रता आन्दोलन में सराहनीय रहा भारत की आजादी के लिए जेल भी गए ।उन्होंने अपनी आत्मकथा "राजेन्द्र प्रसाद"नामक पुस्तक में लिखा है कि जीवन की सार्थकता मानवता का कल्याण है ।उनके योगदान आज भी अनुकरणीय है ।चम्पारण के लिए इनका योगदान अतुलनीय है ।इनकी इसी जीवन सार्थकता के कारण राष्ट्रपति बनाया गया उक्त कार्यक्रम में अवधेश कुमार यादव,देवेन्द्र पाण्डेय,उपेन्द्र साह,देवेश कुमार,कुमार आनंद,देवे कुमार,अजय यादव,शमीम खान सहित अनेकों युवा उपस्थित थे।
No comments