किसी भी प्रकार का खबर व विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे 6201984873

  • Breaking News

    रक्सौल क्षेत्र के वार्ड नं 18 में सैकङो छठव्रतियों के बीच बांटा गया खाद्यान्न एवं छठसामग्री

    प्रकाश कुमार चौहान,रक्सौल
    रक्सौल क्षेत्र के वार्ड नं 18 में सैकङो छठव्रतियों के बीच बांटा गया खाद्यान्न एवं छठसामग्री:-
        आज दिनांक 17.11.2020 रोज मंगलवार को शहर के ब्लाॅक रोड स्थित दयाल निवास पर पार्षद पति सह बिहार  प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव सह गोपालगंज प्रभारी प्रो.अखिलेश दयाल के नेतृत्व में सैकड़ों छठव्रतियों के बीच खाद्यान्न एवं छठसामग्री बांटी गई।नगर पार्षद खुशबू दयाल ने कहा कि विगत 8 वर्षों से लगातार सैकङो छठव्रतियों के बीच यह समाजिक कार्य किया जा रहा है जो अनवरत जारी रहेगा ।नगर पार्षद ने कहा कि इस कोरोना काल में लोकआस्था का महापर्व छठ पूजा में अनेकों सावधानियां बरती जाऐगी साथ ही साथ सोशल डिस्टेंस मास्क और सेनिटाईजर की भी व्यवस्था की जाएगी ।प्रदेश महासचिव ने कहा कि सरकार ने एक गाइडलाइन जारी किया है कि लोकआस्था का महापर्व छठ पूजा लोग घर पर मनाये जिससे लोगो में सरकार के प्रति काफी नाराजगी है खासकर महिलाओं में शासन के खिलाफ रोष व्याप्त है ।प्रदेश महासचिव ने कहा कि धर्म और आस्था पर सरकार की यह गंदी और घटिया राजनीति बिहार की जनता को अब बखुबी समझ आ रहा है ।इस बार बिहार की जनता सरकार से आर-पार  के मूड में साथ ही साथ आम जनता सरकार को ये आङे हाथो लेते हुए कहा कि विधान सभा के चुनावी सभा में लाखों का भीङ था तो कोरोना का भय नही था ।प्रदेश महासचिव ने कहा कि केवल सरकार मंचों से धर्म के नाम पर हुंकार भरती है लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और है कम से कम धर्म के ठेकेदारों को अपने चेहरे के पीछे छुपे  मुखौटों को हटाकर अपना मन्तव्य स्पष्ट करना चाहिए उक्त कार्यक्रम में उपेन्द्र साह,देवेन्द्र कुमार,दीपक कुमार,संजय कुमार,श्यामनाथ,अशोक कुमार,सिकन्दर साह,नरेश रावत,सहित अनेकों युवा उपस्थित थे।

    No comments

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728